हर कारोबारी चाहता है कि वो अपने बिजनेस को बढ़ाएं। मगर बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी होता है पैसा। पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे व्यापारी स्माल बिजनेस लोन का सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बिजनेस को एक नई उड़ान देना चाहते हैं, तो बस एक बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरिए और अपने सपनों को साकार करिए।
बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म क्या है?
बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म वो फॉर्म होता है, जिसे आप बिजनेस लोन आवेदन के वक्त भरते हैं। इस form में आपको अपनी financial details भरनी होती है। इस एप्लीकेशन फॉर्म को ही देख कर बैंकिंग संस्थाएं आपको बिजनेस लोन देवे के लिए प्लान करती हैं। तो इस बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरिए।
स्माल बिजनेस लोन कैसे है फायदेमंद
एक स्माल बिजनेस लोन लेना हमेशा ही फायदेमंद होता है, क्योंकि यह बिजनेस को बढ़ाने में पैसों संबंधी सारी समस्याओं का समाधान होता है। फलेक्सी बिजनेस लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसमें छोटे कारोबारियों की बिजनेस संबंधी पैसों की जो भी जरूरत होती है, वह आसानी से पूरी हो जाती है। जिसके वजह से छोटे कारोबारी अपने बिजनेस को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
आइए आपको स्माल बिजनेस लोन के कुछ और फायदें बताते है :
-
कार्यशील पूंजी में बढ़ोत्तरी
-
अधिक क्षमता के व्यवसाय केंद्र भाड़े पे लेना
-
आपके दफ्तर में सुधार लाना
-
यन्त्र सामग्री खरीदना, भाड़े पे लेना या उनमे सुधर लाना
-
नयी तकनीक लाना या तकनीकी सुधर करना
-
व्यावसायिक वस्तुसूचि में बढ़ौती करना
-
मियादी मजदूर नियुक्त करना
-
बड़ी मांग के लिए कच्ची सामग्री खरीदना
-
नए शहर में विस्तार करना
-
व्यावसायिक प्रक्रियाओं मे वृद्धि करना और बड़ी परियोजनाएं हाथ में लेकर अपने
-
बिजनेस को और आगे बढ़ाना
-
समय से पहले अपने लोन के भुगतान से अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना।
कहां से लें स्माल बिजनेस लोन
ये तो थे स्माल बिजनेस लोन के फायदें। अब इन फायदों का लाभ उठाने के लिए सबसे बड़ा सवाल उठता है, कि आखिर स्माल बिजनेस लोन ले कहां से? बिजनेस लोन के लिए आप विभिन्न बैंकों में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि बैंको की लोन देने की प्रॉसेस थोड़ी जटिल और थकाऊ होती है, लेकिन फिर भी काफी अधिक संख्या में लोग अभी भी बिजनेस लोन के लिए बैंकों पर ही निर्भर रहते हैं। मगर बहुत कम बैंक हैं, जो आपको आसानी से स्माल बिजनेस लोन प्रदान कर दे।
ऐसे में बैंकों की इस थकाऊ प्रॉसेस से बचने के लिए आप एनबीएफसी का सहारा ले सकते हैं। ऐसी बहुत सी एनबीएफसी हैं, जो छोटे कारोबारियों को बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कम कागजी कार्यवाई करके आसानी से स्माल बिजनेस लोन प्रदान करती हैं।एनबीएफसी बहुत कम पेपर वर्क में आपको आसानी से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन प्रदान कर देती हैं। सामान्यतया NBFC से बिजनेस लोन लेने में आपको 3 से 5 दिनों के भीतर ही लोन राशि मिल जाती है।
NBFC से बिजनेस लोन लेना होता है आसान
वैसे तो बिजनेस लोन लेने के बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन इन सारे विकल्पों में से NBFC सबसे बेहतर विकल्प है। बिजनेस लोन के लिए अगर आप बैंको में अप्लाई करते हैं, तो आपको बैंको की एक लंबी-चौड़ी कागजी कार्यवाई से गुजरना पड़ता है और काफी भाग-दौड़ भी करनी पड़ती है। लेकिन NBFC से बिजनेस लोन लेने में आप इस कागजी कार्यवाई से बच जाएंगें। इसके साथ ही आपको भाग-दौड़ भी नहीं करनी पड़ती है। बैंको में आपको सिबिल स्कोर के मानदंडों को भी पास करना होता है। मगर कुछ ऐसी NBFC होती हैं, जो कि सिबिल स्कोर के मानदंडों को नहीं फॉलो करती हैं। जिसके कारण आपको बिजनेस लोन मिलना आसान हो जाता है।
प्रापर्टी गिरवी रख कर बिजनेस लोन लेना वैसे तो आसान होता है, लेकिन इसमें आपको प्रापर्टी को गिरवी रखना होता है। जबकि NBFC में आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है। NBFC बिना कुछ गिरवी रखे आपको बिजनेस लोन प्रदान करता है। जिसकी वजह से आप चिंता मुक्त बिजनेस लोन प्राप्त करते हैं।