जब आम्रपाली ने निरहुआ को अपने करीब लाने

author avatar

0 Followers
जब आम्रपाली ने निरहुआ को अपने करीब लाने

आज के समय में भोजपुरी गानों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि भोजपुरी गाने की बात की जा रही है तो हर किसी के जेहन में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी तो याद आ ही जाती हैं! वहीं इस इंडस्ट्री में इस जोड़ी ने अपनी एक खास पहचान भी बनाई है वही भोजपुरी के सितारे दिनेश लाल यादव ने भी अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है!

 

ऐसे में यह कहना बिल्कुल ही लाजमी होगा कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को एक साथ देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री के साथ इंतजार करते रहते हैं और इस बीच दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है

 

वायरल हो रहे इस वीडियो की बात की जाए तो इसमें इन दोनों की जोड़ी का एक बेहद ही गोल्ड भोजपुरी गाना ट्रेंड कर रहा है और यह गाना फिल्म राम लखन से लिया गया है जिसके लिरिक्स ‘मनबा ना राजा जब तू सीख लेबा हो’ है! देखे वीडियो

https://khabarbharattak.com/when-amrapali-spilled-water-on-her-chest-to-bring-nirhua-closer-to-her-there-was-a-ruckus-as-soon-as-the-video-went-viral/

Top
Comments (0)
Login to post.