अपने व्यापार के लिए एक योजना कैसे तैयार करें?

author avatar

0 Followers
अपने व्यापार के लिए एक योजना कैसे तैयार करें?

अगर किसी भी कार्य को योजना बनाकर किया जाता है तो उस कार्य का परिणाम बेहद शानदार होता है। ठीक इसी प्रकार योजना बनाकर बिजनेस किया जाए तो उस बिजनेस के फेल होने का खतरा कम हो जाता है। और मुनाफा भी अधिक होता है। इस आर्टिकल में आपको बता रहें है कि अपने व्यापार के लिए एक शानदार योजना कैसे बनती है। 

बिजनेस प्लान कैसे बनता है? 

व्यापार के लिए योजना यानी बिजनेस प्लान कुछ तय बिंदुओं पर बनाया जाता है। बिजनेस प्लान बनाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना अनिवार्य होता हैः 

बिजनेस शुरु करने का फंड कितना है? 

किस चीज का बिजनेस है? 

मार्केट की मांग क्या है? 

बिजनेस का लोकेशन क्या है? 

बिजनेस में प्राफिट कैसे आएगा? 

बिजनेस शुरु करने का फंड कितना है? 

व्यापार करने के लिए धन चाहिए होता है। बिजनेस प्लानिंग में फंड का इंतजाम करने का जिक्र करना अनिवार्य होता है। इससे तस्वीर साफ होती है कि बिजनेस का स्केल कितना बड़ा रखना है। शुरुआत में कम फंड में बिजनेस शुरु करके बाद में Business Loan के जरिए कारोबार बड़ा किया जा सकता है। 

किस चीज का बिजनेस है? 

बारात लग गई और दूल्हा ही नहीं आया तो पूरी बारात का कोई मतलब नहीं होता है। कहने का अर्थ है कि बिजनेस की सभी प्लानिंग तभी काम करती है जब बिजनेस प्रोडक्ट का पता हो कि किस चीज का बिजनेस किया जाना है। इसलिए शुरु से ही बिजनेस प्रोडक्ट को लेकर क्लियर होना चाहिए। 

मार्केट की मांग क्या है? 

दूल्हन वही जो पिया मन भाए अतार्थ बिजनेस प्रोडक्ट वही ठीक रहता है तो मार्केट की मांग के अनुरुप होता है। इसलिए बिजनेस प्रोडक्ट चुनते समय मार्केट रिसर्च जरुर करना चाहिए। 

बिजनेस की लोकेशन क्या है? 

बिजनेस में लोकेशन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर बिजनेस उस जगह पर हो, जहां पर लोगों की एक बड़ी संख्या का आना – जाना हो तो स्वभाविक सी बात है कि बिजनेस चलेगा। इसलिए बिजनेस प्लानिंग में ही इस बात पर खास ध्यान देना होता है कि बिजनेस की लोकेशन ठीक जगह पर हो। 

बिजनेस में प्राफिट कैसे आएगा? 

कारोबार का मूल होता है – प्राफिट। अगर बिजनेस में मुनाफा नहीं हुआ तो फिर उस बिजनेस का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इसलिए बिजनेस प्लानिंग में इस बात पर अनिवार्य रुप से चर्चा की जानी चाहिए की बिजनेस में मुनाफा कहां से आएगा। 

इस तरह आपने देखा कि व्यापार के लिए योजना तैयार करते समय किन – किन बातों पर अनिवार्य रुप से ध्यान देना होता है। यहां एक बात बता दें कि आप कम फंड से भी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। समय आने पर बिजनेस लोन लेकर बिजनेस का विस्तार किया जा सकता है। इसलिए इस बात से डरना नहीं चाहिए की कम फंड में बिजनेस कैसे किया जा सकता है। 

Top
Comments (0)
Login to post.