Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

POST HIGHLIGHT

कई लोग ये कहते हैं कि सफल और असफल व्यक्ति Successful and Unsuccessful Person के बीच में बस कुछ चीज़ों का फर्क होता है, ज्यादातर केस में वे समान ही होते हैं, लेकिन ये बिलकुल गलत है। सफल और असफल व्यक्ति की आदतों में ज़मीन आसमान का फर्क होता है। एक सफल व्यक्ति का जीवन जीने का तरीका ही बाकी लोगों से बिलकुल भिन्न होता है। आप ऐसे कई लोग मिलेंगे, जिनके आदतें असफल लोगों से मिलती जुलती होंगी, ऐसे लोगों से कम ही संपर्क में रहें। आइए उन 6 मुख्यआदतों के बारे में जानते हैं, जो एक असफल व्यक्ति में होती है habits of unsuccessful people, जिन्हें आपको कॉपी करने से बचना चाहिए।

जिस तरह सफल Successful People लोगों की कुछ आदतें होती हैं जिनकी वजह से वो जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। ठीक उसी तरह असफल लोगों की भी कुछ आदतें toxic habits of unsuccessful people होती हैं। सफल लोगों की आदतों को आप अच्छी आदतें good habits कह सकते हैं और असफल लोगों की आदतों को आप बुरी आदतें bad habits कह सकते हैं।

“The unsuccessful person is burdened by learning and prefers to walk down familiar paths. Their distaste for learning stunts their growth and limits their influence.”

कई लोग ये कहते हैं कि सफल और असफल व्यक्ति के बीच में बस कुछ चीज़ों का फर्क होता है, ज्यादातर केस में वे समान ही होते हैं, लेकिन ये बिलकुल गलत है। सफल और असफल व्यक्ति की आदतों में ज़मीन आसमान का फर्क होता है। एक सफल व्यक्ति का जीवन जीने का तरीका ही बाकी लोगों से बिलकुल भिन्न होता है। आपको जीवन में ऐसे कई लोग मिलेंगे, जिनकी आदतें असफल लोगों से मिलती जुलती होंगी, ऐसे लोगों से कम ही संपर्क में रहें और उनकी आदतों को कॉपी करने से बचें क्योंकि ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप खुद में बड़ा बदलाव पाएंगे

 

असफल लोगों की आदतें Habits of Unsuccessful People

आइए उन 6 आदतों के बारे में जानते हैं, जो एक असफल व्यक्ति में होती है habits of unsuccessful people, जिन्हें आपको कॉपी करने से बचना चाहिए-

1. बदलाव से डरना They Fear Change

बदलाव change एक ऐसी चीज है जिसका होना जरूरी है। आखिरकार, असफलता से सफलता की ओर जाना भी तो एक तरह का बदलाव है। एक परिवर्तन करने के लिए आपको कई परिवर्तन करने होते हैं। असफल लोगों में ये आदत होती है कि वे हर समय हर चीज को एक समान रखने की कोशिश करते हैं और कंफर्ट जोन comfort zone से बाहर नहीं आना चाहते हैं। अगर आपको सफलता success चाहिए तो आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और अपनी बुरी आदतों को बदलना होगा।

2. अपनी असफलता लिए दूसरों को दोष देना They Blame Others For Their Failure

जब हमारे साथ कुछ अच्छा होता है तो हम उसका श्रेय लेना नहीं भूलते हैं तो अगर कुछ गलत होता है तो उसका दोष भी हमें खुद को ही देना चाहिए। असफल लोगों में ये आदत होती है कि वे अपनी असफलता के लिए दूसरों को दोष देते हैं। कभी-कदार ऐसा हो जाता है कि किसी और की गलती की वजह से आपका काम बिगड़ जाता है लेकिन जब कोई व्यक्ति अपनी असफलता के लिए बार-बार किसी और को दोषी बना रहा है तो समझ लीजिए कि इसमें किसी और कि नहीं बल्कि खुद उस व्यक्ति की ही गलती है। अपनी गलती को मानने से आप फेल्यर या लूजर नहीं बन जाते हैं इसीलिए अपनी असफलता पर किसी और दोषी बनाने से अच्छा है अपनी गलती को मानिए और उससे सीखिए।

3. लक्ष्य ना निर्धारित करना They Do not set Goals

अगर आप लक्ष्य नहीं निर्धारित करेंगे तो आप कैसे ये जान पाएंगे कि आपके लिए क्या काम कर रहा है और क्या नहीं। सफल बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत ज़रूरी है। असफल लोगों की यह आदत होती है कि उनके जीवन में जो चलता है, वे उसे वैसे ही चलते रहने देना चाहते हैं और उनका जीवन के प्रति ये एटीट्यूड होता है कि जो होगा देखा जाएगा। असफल लोग ज़िंदगी में कुछ बड़ा तो करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए काम नहीं करना चाहते हैं, मेहनत नहीं करना चाहते हैं और ना ही लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं।

4. असफल लोगों को चीजों की कदर नहीं होती है They Don’t Appreciate Anything

आप कई ऐसे लोगों को जानते होंगे जिनकी समय आने पर आपने मदद की होगी लेकिन जब आपको उनसे मदद की ज़रूरत पड़ी तो उन लोगों ने कोई बहाना बना कर मदद करने से इंकार कर दिया। असफल लोगों की ये सबसे बुरी आदत होती है कि वे लोगों की कदर नहीं करते हैं।

किसी को आपकी मदद करके क्या मिल जाएगा लेकिन फिर भी लोग ऐसा करते हैं और ये उनका अच्छा व्यवहार है इसीलिए ऐसे लोगों को धन्यवाद कहें और जब उन्हें आपकी ज़रूरत हो तो उनकी भी मदद करें।

Tags

habits of unsuccessful people,fear change,blame others for their failure

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe