Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

News Synopsis

रेलवे Railways पूरे एक वीक आजादी के रंग colors of freedom में रंगा रहेगा। आपको बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर रेलवे ने आइकॉनिक सप्ताह ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ ‘Freedom's train and station' की शुरुआत की है। इस दौरान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम Indian freedom struggle से जुड़े रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों Railway stations and trains की भूमिका को दिखाया जाएगा। इसके लिए 75 स्टेशन और 27 ट्रेनों को चुना गया है। 

रेलवे बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी Railway Board President Vinay Kumar Tripathi ने कहा कि देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम का आयोजन इस दौरान किया जाएगा। स्टेशन पर संग्रहालय व सेल्फी प्वाइंट Museum and Selfie Point बनेगा। इससे विश्व पटल पर आजादी का अमृत महोत्सव Amrit Mahotsav of Freedom कार्यक्रम लोग देख सके। 23 जुलाई तक स्टेशन पर फोटो गैलरी और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। चिन्हित की गई ट्रेनों को सजाया जाएगा। खास बात यह है कि इन ट्रेनों को उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानियों या उनके वंशजों Freedom fighters or their descendants द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe