ये दुनिया बहुत बड़ी है। इस दुनिया में समय के साथ कितनी चीज़ें आती हैं और चली जाती हैं। कुछ चीज़ें बनती हैं तो कुछ टूट जाती हैं। कुछ चीज़ों की हमें याद रहती है तो कुछ चीज़ों को हम बहुत जल्दी भूल भी जाते हैं। इन सबके साथ कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जो समय के साथ भी नहीं बदलती हैं। यहाँ तक कि इस इंटरनेट के दौर में और इस डिजिटल युग में भी चीज़ें नहीं बदली हैं वो हैं कुछ पुराने ब्रांड्स। भले ही इनसे कई महंगे और अच्छे ब्रांड्स मार्केट में आ गये हों लेकिन ये सालों पुराने कुछ भारतीय ब्रांड्स Indian brands आज भी हमारे दिल-ओ-दिमाग के बहुत करीब हैं।
कुछ भारतीय ब्रांड्स जिनकी जगह नहीं ले पाया कोई
