Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

POST HIGHLIGHT

नेटफ्ल‍िक्‍स की ऑरिजनल सीरीज ‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स' का वॉल्यूम 1 Netflix Original Series Stranger Things Volume 1 पिछले महीने रिलीज़ हुआ था जो की दर्शको को बहुत पसंद आया था 1 जुलाई 2022 स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स सीरीज के सीजन-4 का वॉल्यूम 2 Volume 2 of Season 4 of the Stranger Things Series रिलीज हुआ है। दिलचस्‍प बात यह है कि इस दूसरे पार्ट में सिर्फ दो एपिसोड हैं। जबकि हल्‍ला ऐसा मचा है कि पूछ‍िए मत। हर कोई एक-दूसरे से यही पूछ रहा है कि क्‍या तुमने ‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स' देखी है? संभव है कि आपसे भी किसी ने पूछा होगा या #OTT World की दुनिया में गोते लगाते हुए इस सीरीज का पोस्‍टर, ट्रेलर या टीजर Posters, Trailers or Teasers, कुछ न कुछ तो आपने जरूर देखा होगा। अब क्‍या है ना कि इस वेब सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं, जिसमें कुल 34 एपिसोड हैं। हर एपिसोड करीब 42-150 मिनट का है। मतलब आप ये भी सोच सकते हैं कि किसी सीरीज को इतना समय देना सही रहेगा या नहीं? ऐसा है कि आपकी इस समस्‍या का समाधान हम लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरीज की कहानी, इसका प्‍लॉट सब कुछ बताएंगे हैं, फिर आप तय करिएगा कि ये आपके देखने लायक है या नहीं।

#NetflixOriginalSeries

#StrangerThings

‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स' Stranger Things की सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह हिंदी ऑडियो Hindi Audio के साथ नेटफ्ल‍िक्‍स Netflix पर उपलब्‍ध है। यानी नेटफ्ल‍िक्‍स पर अंग्रेजी सुनते हुए उसके सबटाइटल्‍स Subtitles को भी पढ़ने की माथापच्‍ची नहीं है। यह एक अमेरिकी सीरीज American Series है, जिसे डफर ब्रदर्स Duffer Brothers नाम के प्रोडक्‍शन हाउस Production House ने क्रिएट किया है। Stranger Things एक साइंस फिक्‍शन Science Fiction, हॉरर ड्रामा सीरीज Horror Drama Series है। इस सीरीज का पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज हुइा था। दूसरा सीजन अक्‍टूबर 2017 में आया। तीसरा सीजन जुलाई 2019 में और अब चौथा सीजन दो पार्ट में 2022 में रिलीज हुआ है। जिसका पहला पार्ट पिछले महीने जून में आया था जिसमे 7 एपिसोड थे और 2 जुलाई 2022 को रिलीज़ Stranger Things 4 Release Date हुआ है स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स सीजन 4 Season 4 Stranger Things का वॉल्यूम 2 Stranger Things season 4 volume 2 जिसमे दो एपिसोड है और उन दो एपिसोड को देखने के बाद आप जानेगे की स्ट्रेंजर थिंग्स की कहानी इस 4 सीजन में खत्म नहीं हुई है इसका सीजन 5 आएगा

 

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 4 कास्ट (Stranger Things Season 4 Cast)

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 4 की सुपर कास्ट Cast Of Stranger Things की बात करें तो ये लिस्ट काफी बड़ी है, स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 4 को अब तक का सबसे बड़ा सीज़न कहा जा रहा है, ऐसे में इसकी कास्ट भी काफी बड़ी रखी गई है डेविड हार्बर, मिली बॉबी ब्राउन, विनोना राइडर, फिन वोल्फहार्ड, नूह श्नैप्प, कालेब मैकलॉघलिन, जो कीरी, नतालिया डायर, गैटन मातरज़ो, सैडी सिंक, चार्ली हीटन, कारा बूनो, माया हॉक, ब्रेट जेलमैन David Harbour, Millie Bobby Brown, Winona Ryder, Finn Wolfhard, Noah Schnapp, Caleb McLaughlin, Joe Keery, Natalia Dyer, Gaten Matarazzo, Sadie Sink, Charlie Heaton, Cara Buono, Maya Hawke, Brett Gelman |

क्‍या है Stranger Things का प्‍लॉट

‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स' की कहानी 80 के दशक की है। वैसे तो चार सीजन में कहानी में बहुत कुछ हो चुका है। लेकिन मूल रूप से कहानी क्‍या है और इसका प्‍लॉट क्‍या है, ये आसानी से समझ सकते हैं। वेब सीरीज की कहानी इंडियाना के एक ग्रामीण शहर हॉकिन्‍स Hawkins की है। वहां शहर में अचानक अजीब घटनाएं घटने लगती हैं। एक बच्‍चा गायब हो जाता है। इस बच्‍चे के तीन और दोस्‍त हैं। उम्र में छोटे हैं, लेकिन हैं बड़े होनहार और तिकड़मबाज। हॉकिन्‍स शहर में एक नैशनल लैब National Lab है, जहां अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट US Department of Energy के लोग रिसर्च करते हैं। अब कहानी में असली मोड़ तब आता है, जब यह पता चलता है कि लैब में एक्‍सपेरिमेंट Experiment करने के दौरान हमारे अस्‍त‍ित्‍व के दूसरे डायमेंशन Dimension से कुछ सुपरनैचुरल ताकतें Supernatural Forces इस दुनिया में आ गई हैं। इसे आसान भाषा में ऐसे समझ‍िए कि हम धरती के ऊपर की सतह पर रहते हैं। कैसा हो यदि इस धरती के नीचे भी एक दुनिया है और वहां से इस तरफ आने का रास्‍ता खुला जाए। वहां के कुछ अजीब से जानवर इधर आ जाए। बस यही हुआ है।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 1 (Stranger Things Season 1)

सीरीज के पहले सीजन की कहानी उस लापता बच्‍चे विल बायर्स Will Byers की तालश और उस नई दुनिया के बारे में जानकारी होने पर बेस्‍ड है। उस बच्‍चे की मां, उसका भाई, भाई के स्‍कूल के कुछ साथी और इन सब से आगे उस लापता बच्‍चे के दोस्‍त। सब मिलकर विल को ढूंढ़ रहे हैं। हॉक‍िन्‍स शहर Hawkins City का पुलिस चीफ भी उनकी मदद करता है। लेकिन जब सच से सामना होता है तो सबकी हालत खराब हो जाती है। इसी कड़ी में उन्‍हें एक बच्‍ची भी मिलती है, जिसका नाम इलेवन Eleven है। उसके पास सुपरपावर्स हैं।

Tags:

stranger things season 4 cast,stranger things season 4 release date,cast Of stranger things

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

0

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe