Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

कारोबारियों द्वारा कारोबार बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन एप्लीकेशन भरी जाती है, लेकिन कभी – कभी ऐसा भी होता है कि बिजनेस लोन एप्लिएक्शन रिजेक्ट भी जाती है। ऐसी स्थिति में लोन एप्लीकेशन भरते समय ही कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की एप्लीकेशन रिजेक्ट होने से बच जाए।  

आईटीआर और बैंक स्टेटमेंट है जरुरी 

बिजनेस लोन के लिए कारोबारी को पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी देना होता है। साथ ही बैंक स्टेटमेंट भी देना होता है। इससे यह पता चलता है कि कारोबारी के पास इतना आर्थिक क्षमता है कि वह लोन की रकम को वापस कर सकता है। इसलिए जब भी बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें तो आईटीआर कॉपी और बैंक स्टेटमेंट जरुरी से जमा करें। 

उम्र लिखते समय रखे ध्यान 

पिछले कुछ वर्षों में बैंकों का हजारों करोड़ रूपये NPA हो गया है। NPA यानी Non-Performing Asset मतलब वह लोन जिसके वपस आने की संभावना न हो। इस कारण लोन देने वाली कंपनियां और बैंक लोन आवेदन करने वालों के उम्र को लेकर जरा सतर्क होते है। अगर लोन आवेदन करने वाले की उम्र 55 साल से अधिक होती है लोन पास यानी अप्रूव होने में दिक्कत हो सकती है। इसका आसान तरीका यह हो सकता है कि जिनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच की हो उनके नाम पर बिजनेस लोन के लिए एप्लीकेशन भरी जाए।  

बेहतर हो क्रेडिट स्कोर 

बिजनेस लोन वाले का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट क्रेडिट स्कोर होता है। इसे सिबिल स्कोर भी कहते है। यह स्कोर टोटल 1000 का होता है। लोन पाने के लिए सबसे अच्छा 750 क्रेडिट स्कोर माना जाता है। क्रेडिट स्कोर आपका फाइनेंसियल रिपोर्ट होती है। लोन एप्लीकेशन देने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिए की आपके सभी बकाए वापस हो चुके हो। आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम किसी भी हालत में न हो। 600 से कम स्कोर होने पर लोन मिलने में समस्या हो सकती है।  

कागज पूरे होने चाहिए 

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह देख ले कि जिस संस्था से आप लोन लेने जा रहे है, वहां पर किन – किन कागजों की मांग की जा रही है। जो भी कागज मांगे गए हो उन्हें आपको लोन अप्लाई करने से पहले ही इकठ्ठा कर लेना चाहिए। बिजनेस लोन के लिए अधिकतर कंपनियां, आधार कार्ड, पैन कार्ड बिजनेस प्रमाण पत्र, आरटीआर, GST नंबर प्रापर्टी कागज इत्यादि की जरुरत पड़ती है।  

लोन की रकम   

किसी के भी लोन मंजूर करने से पहले लोन कंपनियां यह देखती है कि व्यक्ति/संस्था द्वारा कितने रकम की मांग की गई है, फिर यह जांच करती है आर्थिक हालत कैसी है? कुछ और लोन तो नहीं चल रहा। अगर इसको देखते हुए अधिक रकम की मांग की गई हो तो लोन मिलने में समस्या हो सकती है। 

ZipLoan से प्राप्त करें बिजनेस लोन 

एमएसएमई कारोबारी को तत्काल पैसों की जरूरत को देखते हुए नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) की प्रमुख कंपनी ZipLoan द्वारा कारोबारियों को सिर्फ 3 दिन* में 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री – पेमेंट फ्री दिया जाता है। 

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ  

  • तत्काल बिजनेस लोन मिलता है। 

  • बेहद कम कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। 

  • बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है। 

  • 6 महीने बाद बिजनेस लोन प्री – पेमेंट चार्जेस फ्री होता है। 

  • 9 EMI जमा होने के बाद कारोबारी 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन पाने के लिए पात्र होता है। 

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe