Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

POST HIGHLIGHT

इस दुनिया में कंपनियां तो बहुत हैं लेकिन इनमें से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिनका सिर्फ नाम ही काफी है। ये कंपनियां बहुत ही सफल कंपनियां हैं। क्योंकि ये कंपनियां ऐसी कंपनियां हैं जो सिर्फ महीने में अरबो रुपए कमाते हैं। इनमें से बहुत सी कंपनियों का प्रोडक्ट हम लोग भी इस्तेमाल करते हैं। ये कंपनियां Biggest Companies in The World के साथ साथ World’s Most Valuable Companies भी बन चुकी हैं। आपको बता दें कि इन कंपनियों का बिज़नेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है और इनकी सर्विसेज लेना हर व्यक्ति पसंद करता है। अक्सर लोग सर्च करते हैं कि दुनिया में सबसे बड़ी कंपनियां कौन सी हैं। क्योंकि इन सफल और बड़ी कंपनियों के बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की 10 बड़ी कंपनियां कौन सी हैं, उनके बारे में बताएंगे जो कि आज सफल कंपनियों में गिनी जाती हैं।

इस दुनिया में कई सारी कंपनियां हैं लेकिन उन कंपनियों में से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें हर कोई जानता है। यानि वो ऐसी कंपनियां हैं जो किसी नाम की मोहताज नहीं हैं। ये कंपनियां मार्केट में अपनी सेवाएं देती हैं और लोग इन कंपनियों पर आँख बंद कर विश्वास करते हैं। इन कंपनियों ने लोगों की लाइफ स्टाइल में बदलाव किया है और अच्छा खासा पैसा कमाया है। ऐसे ही आज हम आपको दुनिया की 10 सबसे बड़ी the biggest और सफल कंपनियों Most successful companies in the world के बारे में बतायेगे जो अपनी सेवाएं देकर दुनिया की सबसे कीमती कंपनियां (Most Valuable Companies) बन चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं दुनिया की 10 सबसे सफल और महगी, बड़ी कंपनियों के बारे में।

1- एप्पल कंपनी Apple company

एप्पल कंपनी को आज कौन नहीं जानता और इसकी कंपनी की क्या Value है वो इस बात से पता चल जाती है कि इसके प्रोडक्ट को यूज़ करने वाले व्यक्ति का स्टेटस अपने आप ही बढ़ जाता है। यह कंपनी सालो से दुनिया की सबसे सबसे मूल्यवान कंपनी Most Valuable Company बनी हुई है। वर्तमान समय में टिम कुक Tim Cook, Apple कंपनी के CEO हैं। एप्पल कंपनी 1976 में शुरू की गयी थी जो एक अमेरिकन कंपनी American company है। Apple कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 में स्टीव जॉब्स Steve Jobs, स्टीव वॉजनिएक व रोनाल्ड वेन द्वारा की गयी थी। इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर California City of America में स्थित है।

यह कंपनी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और आज का जो समय है वो टेक्नोलॉजी का ही है तो ज़ाहिर सी बात है कंपनी तो ग्रो करेगी ही। साल 1994 में एप्पल कंपनी ने अपना पहला ऑपरेटिंग सिस्टम Macintosh लांच किया था और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी पसंद किया गया था। Apple का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS है जो सिर्फ Apple के प्रोडक्ट में ही यूज़ किया जा सकता है और कम्प्यूटर के लिए MacOS है जो लैपटॉप, कम्प्यूटर आदि में इस्तेमाल किया जाता है। एप्पल 1 ट्रिलियन के मूल्य को पार करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी है।

Revenue- $274.05 Billion Dollar (as on April 2021) Market Cap Value- $2215.02 Billion Dollar

उद्योग Industry- Electronics, Information, Technology इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना, प्रौद्योगिकी

Apple कंपनी के प्रोडक्ट -IPhone, IOS, Apple Pencil, IPod, WatchOS, Siri, IPad, Charger, Earphones, Apple TV, HomePod,Final Cut Pro, IPadOS, Apple Watch, GarageBand,macOS, AirTags

2- माइक्रोसॉफ्ट Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की Software Development करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। Microsoft Corporation एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी निगम है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल कंप्यूटर computer software, consumer electronics, personal computer का उत्पादन करता है। इसका मुख्यालय रेडमंड, वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित Microsoft Redmond परिसर में है। 2014 में भारतीय मूल के सत्य नाडेला (Satya Nadella) माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ (CEO of Microsoft) नियुक्त किए गए।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सन 1975 में शुरू की गयी थी और इसको शुरू करने वाले बिल गेट्स (Bill Gates) और पॉल एलन (Paul Allen) थे। Bill Gates को कौन नहीं जानता है। क्योकि ये दुनिया के सबसे अमीर लोगो में से एक है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पर्सनल कंप्यूटर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का निर्माण, विकास और इनका लाइसेंस देती है। इसके प्रमुख हार्डवेयर उत्पाद Xbox वीडियो गेम कंसोल और टचस्क्रीन पर्सनल कंप्यूटर के Microsoft सरफेस लाइनअप हैं। माइक्रोसॉफ्ट लगातार अपने बिजनेस और पोर्टफोलियो को विस्तार दे रही है जिसके लिए कंपनी दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है। कंपनी का पिछला सबसे बड़ा अधिग्रहण लिंक्डइन (2016) और स्काइप टेक्नोलॉजी (2011) (Microsoft Acquisition of LinkedIn and Skype) का था। यह Google, Amazon, Apple के साथ-साथ बड़ी अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है।

Revenue- US$145.30 Billion Dollar (as on April 2021)

3- गूगल Google

आज शायद ही कोई ऐसा हो जो गूगल यूज़ न करता हो। हर Internet User गूगल का प्रयोग करता है Computer Software Computer Hardware and Advertisement के साथ साथ गूगल काफी तरह के काम करता है। यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन Larry Page and Sergey Brin द्वारा स्थापित की गयी थी। गूगल दुनिया में इंटरनेट पर पकड़ बनाने वाली दुनिया की पहली और सबसे बड़ी कंपनी है जहा भी इंटरनेट का प्रयोग होता है सबसे पहले गूगल का ही नाम आता है और कुछ भी सर्च करना हो गूगल का ही नाम आता है। गूगल Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी American multinational technology company है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में नाम कमाया है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स से कमाता है।

गूगल को एप्पल, एमाज़ॉन, और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी में से एक माना जाता है। गूगल विश्व का सबसे ताकतवर (नामी) ब्राण्ड है।

Industry की बात करें तो – Internet, Multinational Conglomerate , Company Products- Android, AdSense, Analytics, Blogger, Drive, YouTube, आदि हैं। कम्पनी ऑनलाइन उत्पादक सॅाफ्टवेअर, जैसे कि जीमेल ईमेल सेवा और सामाजिक नेटवर्क साधन, ऑर्कुट और हाल ही का, गूगल बज़ प्रदान करती है।आज गूगल Parent organization के साथ मिलकर काम करती है जिसका नाम Alphabet Inc है। गूगल डेस्कटॉप कम्प्यूटर के उत्पादक सॅाफ्टवेअर का भी उत्पादन करती है, जैसे— वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम, फोटो व्यवस्थापन और सम्पादन सोफ़्ट्वेयर पिकासा और शीघ्र संदेशन ऍप्लिकेशन गूगल टॉक। गूगल के CEO भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक Sundar Pichai सुंदर पिचाई हैं | गूगल के CEO सुन्दर पिचाई की प्रतिदिन 3.5 करोड रुपए कमाते हैं।

Revenue की बात करें तो इसका Revenue – $ 182.82 Billion Dollar (as on April 2021)

4- अमेज़न Amazon

अमेज़न विश्व की सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी है जो अपने कस्टमर्स के साथ ऑनलाइन डील करती है। Amazon ऐमज़ॉन.कॉम, इंक. सीऐटल, वाशिंगटन Seattle, Washington में स्थित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। ऐमज़ॉन दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस largest e-commerce marketplace और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। एमाज़ॉन.कॉम की स्थापना जेफ बेजोस Jeff Bezos ने 5 जुलाई 1994 को की थी, और एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू किया था। अमेज़ॉन से आप किसी भी प्रकार का Product Online खरीद सकते हैं। और यह कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है इसके मालिक Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Amazon का नाम पूरी दुनिया में Richest Companies in The World and Most Valuable Companies में आता है। ऐमज़ॉन का नाम एप्पल, फेसबुक, गूगल, और माइक्रोसॉफ्ट के साथ गिना जाता है। आज के समय में हर कोई अपनी लाइफ में बहुत ही व्यस्तता के दौर से गुजर रहा है इसलिए किसी के पास भी आज इतना समय नही है कि वह बाहर जाकर शॉपिंग करे। इसलिए इस टेक्नोलॉजी के युग मे ऐमज़ॉन ने लोगों का काम काफी आसान कर दिया है। ई-कॉमर्स ने, लोगों को काफी सुविधाये दी हैं जैसे – ऑनलाइन सामान खरीदना, सामान का घर पर पहुँचना, कोई भी सामान पसंद ना आने पर वापसी की सुविधा प्रदान आदि। इसकी वजह से पैसे व समय दोनों की बचत होती है। इसी ई-कॉमर्स की दुनिया मे अमेज़न भी बहुत ही फेमस कंपनियों मे से एक है। जिस समय जेफ़ बेज़ोस ने, अमेज़न की स्थापना की, तब किसी ने नही सोचा था कि, ई-कॉमर्स या इंटरनेट का व्यापार ,या ऑनलाइन शॉपिंग इतनी आगे जायेगा और एक दिन ऐसा आएगा कि लोग पूरी तरह से सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर होंगे। अमेज़न कंपनी ने लोगो की जरुरत को देखते हुये, सभी चीजों का व्यापार अपनी इस कंपनी के माध्यम से शुरू किया जैसे- इलेक्ट्रॉनिक, मोबाईल, कपड़े, होम अप्लान्सेस और भी ऐसी वस्तु जो कि जीवन मे आवश्यक हो सुई से लेकर बड़ी चीज तक तक। यानि अमेज़न पर क़िताबे, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, बच्चो से लेकर बड़े तक की प्रत्येक जरुरत का समान, घर की छोटी-बड़ी सभी वस्तुए, मोबाईल, कंप्यूटर और उससे संबंधित सभी टूल्स, गहने, किराने का समान सब कुछ मिलता है। अमेज़न एक ऐसी कंपनी है जो किसी वस्तु का स्वयं निर्माण नही करती बल्कि उसे अलग-अलग कंपनियों से उचित मूल्य पर खरीदती है, और फिर उसे अपने अनुसार बेचती है।

Tags:

most successful companies in the worldmost valuable companies10 most successful and biggest companies in the world

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

 
https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe