Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

POST HIGHLIGHT

अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना हर माता पिता का पहला कर्तव्य होता है। माता-पिता यही सोचते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिख कर उनके सपने पूरे करे। इसके लिए वो अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए तैयार रहते हैं। आजकल माता पिता बच्चों को प्राइवेट स्कूल private school में ही पढ़ाना चाहते हैं। प्राइवेट स्कूलों की फीस सरकारी स्कूलों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है लेकिन फिर भी लोग बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में ही पढ़ाना पसंद करते हैं। हजारों रूपये फीस वसूलने वाले स्कूल लोगों को महंगे लगते हैं लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है ।

हर किसी का सपना होता है कि वो अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल school में पढ़ाये। आजकल हर कोई अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल private school में पढ़ाता है। सरकारी स्कूल government school में कोई भी नहीं पढ़ाना चाहता। हम अक्सर प्राइवेट स्कूल की हजारों की फीस के बारे में सुनते हैं। हर किसी की जुबां पे यही होता है कि प्राइवेट स्कूल की फीस बहुत ज्यादा है और हजारों में है लेकिन आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि कुछ महंगे स्कूलों की फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है। ये स्कूल महंगे के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं इसलिए इन स्कूलों में विदेशी छात्र भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं।

भारत के महंगे स्कूल जिनकी फीस है लाखो में India's expensive schools whose fees are in lakhs

 

जानते हैं वो कौन से महंगे स्कूल हैं जिनकी फीस इतनी है कि आप उस फीस से एक घर भी खरीद सकते हैं।

वुडस्टॉक स्कूल Woodstock School

यह स्कूल उत्तराखण्ड Uttarakhand के मसूरी Mussoorie में स्थित है। मसूरी भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल tourist spot में से एक है। यह अपनी ख़ूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। यह स्कूल हरे भरे जंगलों के बीच पहाड़ों के ऊपर बना हुआ है इसलिए यहाँ का वातावरण बहुत ही मनमोहक और अच्छा है। यह स्कूल भारत में आजादी के समय का सबसे पुराना स्कूल oldest school माना जाता है। इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1854 में हुई थी। वुड स्टॉक स्कूल Woodstock School देश का सबसे महँगा स्कूल माना जाता है। इस स्कूल में 12वीं कक्षा की फीस करीब 16 लाख रुपये है। एडमिशन के समय 4 लाख रूपए देने होते हैं जो कि वापस नहीं होते। वुड स्टॉक स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों की पढ़ने की पूरी व्यवस्था है। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में देश की बहुत सारी महान हस्तियां हैं। इस स्कूल से अभिनेता टॉम अल्‍टर Tom Alter और लेखक नयनतारा सहगल भी पढ़ें हैं।

दून स्‍कूल Doon School

दून स्‍कूल देहरादून Dehradun के उत्तराखण्ड Uttarakhand में स्थित है। यह स्कूल सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी। इसकी फीस 10 लाख रुपये हैं। पहाड़ों के बीच स्थित यह स्कूल बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में यह स्कूल भी गिना जाता है। यह स्कूल सिर्फ लड़कों के लिए है। दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी Indian Prime Minister Rajiv Gandhi, हीरो ग्रुप के सुनील मुंजाल Sunil Munjal ,ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia जैसे राजनेता, कलाकार अनीश कपूर, उपन्यासकार विक्रम सेठ Vikram Seth और अमिताव घोष, फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी fashion designer tarun tahiliani आदि कई प्रसिद्ध हस्तियाँ पढ़ चुके हैं। इस स्कूल में विदेशी छात्र भी पड़ते हैं।

इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल Ecole Mondiale World School

यह स्कूल मुंबई Mumbai में स्थित है। यह स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में भी काफी आगे रहा है। मुंबई में स्थित इस स्कूल की सालाना फीस 10.9 लाख रूपए है। इस स्कूल की स्थापना 2004 में हुई थी। यह स्कूल भी अन्य स्कूल की तरह काफी महंगा है। यह स्कूल आईबी (अंतर्राष्ट्रीय बैकलौरीएट) International Baccalaureate बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह स्कूल भी भारत के प्रसिद्ध स्कूल में से एक है। यह मुंबई का सबसे बड़ा स्कूल biggest school in mumbai है। इस स्कूल में अमीर बच्चे ही पढ़ सकते हैं। आम आदमी अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं पढ़ा सकता है।

वेलहम ब्यॉयज स्कूल Welham Boys School

यह स्कूल देहरादून Dehradun के उत्तराखंड Uttarakhand में स्थित है। यह स्कूल भी भारत के सबसे प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक है। यह स्कूल दून स्कूल के पास में ही है। वेलहम ब्यॉयज स्कूल Welham Boys School करीब 35 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। यह स्कूल अपनी शिक्षा के लिए भी बहुत मशहूर है। इस स्कूल में एडमिशन admission के लिए टेस्ट test देना पड़ता है। इस स्कूल के कुछ अपने नियम हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही स्कूल में पढ़ाया जाता है। यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड CBSE Board द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में देश की कई बड़ी हस्तियाँ हैं। मणिशंकर अय्यर Mani Shankar Aiyar, नवीन पटनायक Naveen Patnaik, संजय गांधी Sanjay Gandhi, विक्रम सेठ Vikram Seth, कैप्टन अमरिंदर सिंह Capt Amarinder Singh, मंसूर अली खान पटौदी Mansoor Ali Khan Pataudi आदि इसी स्कूल के पढ़े हुए हैं।

Tags:

expensive schools in indiaquality of educationprivate school

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

 

 
https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe