Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

आज के समय में महिला और पुरुष दोनों कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और समान काम के लिए समान वेतन प्राप्त कर रहें हैं। इसी के साथ बिजनेस में भी महिलाएं बढ़-तढ़ आगे आ रही हैं।  

महिलाओं का स्वालंबी बनाने के लिए सरकार स्तर से भी प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत समय – समय पर तमाम महिला लोन योजना की शुरुआत की जाती है। महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना लोन योजनाओं की खास बात यह है कि यह इन सभी लोन योजानाओं के तहत कारोबार करने के लिए और बिजनेस का विस्तार करने के लिए अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। आईये आपको इस आर्टिकल में ऐसी सरकारी लोन योजना के बारे में बाताते हैं, जिनमे महिलाओं को आसानी से बिजनेस लोन मिलता हैः

महिलाओं के लिए सरकारी लोन योजना की लिस्ट

मुद्रा योजना महिला उद्यमी (Mudra Yojana Scheme For Women)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना महिला और पुरुष दोनों के लिए है। मुद्रा लोन योजना के तहत तीन कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

अन्नपूर्णा योजना (Annapurna Scheme)

यह योजना खाना पैक कर बेचने के बिजनेस शुरु करने के लिए है। इस योजना तहत 50 हजार रुपये का लोन 36 महीने के लिए, बिना कुछ गिरवी रखे और बिना किसी गारंटर के मिलता है।

ओरिएंटल महिला विकास योजना (Orient Mahila Vikas Yojana Scheme)

यह योजाना महिला कारोबारियों के लिए है। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिलता है। इस योजना में भी गारंटर रखने की जरुरत नहीं होती है।

भारतीय महिला बैंक व्यवसायिक ऋण (Bharatiya Mahila Bank Business Loan)

यह योजना उन महिला कारोबारियों के लिए है जो एसएमई सेक्टर में अपना बिजनेस शुरु करना चाहती हैं। हालांकि इस योजना के तहत बिजनेस लोन लेने के लिए लोन की रकम के बराबर कोई प्रापर्टी गिरवी रखाना होता है। इस योजना के तहत अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक का बिजनेस लोन मिल सकता है।

देना शक्ति योजना (Dena Shakti Scheme)

इस में योजना एग्रीक्लचर, मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल या कोई एमएसएमई सेगमेंट में बिजनेस खोलने के लिए बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। देना शक्ति योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन देना बैंक से मिलता है।  

उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme)

उद्योगिनी योजना में 18 साल से 45 साल तक की महिलाओं को खुद का कोई स्वरोजगार शुरु करने के लिए 1 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिलता है। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं को 25 से 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलती है।

सेण्ट कल्याणी योजना (Cent Kalyani Scheme)

यह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरु की गई महिला लोन योजना है। इस लोन योजना के तहत 1 लाख रुपये तक लोन महिलाओं का स्वरोजगार शुरु करने के लिए मिलता है। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए भी कुछ गिरवी नहीं रखना होता है।

महिला उद्यम निधि योजना (Mahila Udyam Nidhi Scheme)

यह योजना पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुरु की गई योजना है। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन 10 साल के लिए मिलता है।

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe