Human Resources ह्यूमन रिसोरसेज़ से आपने अंदाज़ा लगाया होगा कि यह तो सिर्फ किसी गैर सरकारी विभाग का कार्य लगता है तो आपको बात दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिये एक सरकारी पोर्टल का उद्घाटन किया गया है जिसकी आधिकारिक वेबसाईट है-उत्तर प्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल । मानव संपदा पोर्टल पर ई सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक के पास कर्मचारी कोड होना जरुरी है जिसकी मदद से ही आप E Service Book की जानकारी ले सकते है। आइए जान लेतें हैं इसके विषय में ।
मानव सम्पदा पोर्टल उत्तर प्रदेश
