Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

Post Highlight

Human Resources ह्यूमन रिसोरसेज़ से आपने अंदाज़ा लगाया होगा कि यह तो सिर्फ किसी गैर सरकारी विभाग का कार्य लगता है तो आपको बात दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिये एक सरकारी पोर्टल का उद्घाटन किया गया है जिसकी आधिकारिक वेबसाईट है-उत्तर प्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल । मानव संपदा पोर्टल पर ई सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक के पास कर्मचारी कोड होना जरुरी है जिसकी मदद से ही आप E Service Book की जानकारी ले सकते है। आइए जान लेतें हैं इसके विषय में ।

मानव सम्पदा पोर्टल उत्तर प्रदेश | Manav Sampada Portal Uttar Pradesh

आइए जान लेतें हैं इसके विषय में । भारत क्या केवल एक राष्ट्र है? राष्ट्र नहीं तो फिर क्या है ये? एक सोच या हमारी पहचान, वास्तविकता यह है कि कोई भी राष्ट्र अपने नागरिकों से बनता है, शायद यही कारण है की भारत सरकार ने एक सराहनीय प्रयास किया है, जिसका नाम है- मानव संपदा e portal 2022. Human Resources ह्यूमन रिसोरसेज़ से आपने अंदाज़ा लगाया होगा कि यह तो सिर्फ किसी गैर सरकारी विभाग का कार्य लगता है तो आपको बात दें कि यहाँ हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिये एक सरकारी पोर्टल का उद्घाटन किया गया है जिसकी आधिकारिक वेबसाईट है-उत्तरप्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल । आइए जान लेतें हैं इसके विषय में –

मानव सम्पदा पोर्टल एक प्रकार से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों जैसे – निगरानी monitoring, योजनाओं planning, सरकारी भर्तियों recruitment, नियुक्ति posting, पदोन्नति promotion, स्थानांतरण transfer, सेवा इतिहास का रख रखाव maintenance of service history आदि जैसे कार्यों के लिए एक प्लेटफार्म है। किसने सोचा था कि ऐसी भी किसी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इस पोर्टल का लाभ राज्‍य के 74 विभागों के कर्मचारियों को मिल रहा है। मानव संपदा पोर्टल उत्‍तरप्रदेश के जरिये किसी भी रजिस्‍टर्ड विभाग का कर्मचारी घर बैठे ही नियुक्ति, अवकाश तथा ट्रांसफर आदि के लिये अपनी अर्जी दे सकता है। इस वेबसाइट का विकास और रख रखाव राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, उत्तर प्रदेश (NIC up ) द्वारा किया जा रहा है।

E सर्विस book | मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal)

इस पोर्टल के कारण बहुत सारी अच्छी बातें हुई है। अब अधिकारियों को शिक्षको की छुट्टी मंजूर ना करने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर कारण बताना होगा | बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा इसके लिए इस पोर्टल पर एक नया मेन्यु जोड़ा गया है| मानव संपदा पोर्टल पर ई सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक के पास कर्मचारी कोड होना जरुरी है जिसकी मदद से ही आप E Service Book की जानकारी ले सकते है | आईडी हासिल करने के लिये सबसे पहले कर्मचारी को एनआइसी NIC से संपर्क करना पड़ेगा। जिसके बाद एनआइसी NIC राज्‍य स्‍तर के कार्यालय अथवा विभागाध्‍यक्ष को यूज़र आईडी User ID उपलब्‍ध करायेगा। यूपी मानव संपदा पोर्टल पर होने वाले रजिस्ट्रेशन का फोर्मेट विभाग के द्वारा बनाया जायेगा |

इससे पहले कर्मचारियों को अपने अधिकारियों कि स्वीकृति की प्रतीक्षा करनी पड़ती होगी, शायद उनकी इसी समस्या का समाधान करने का प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। इसके पोर्टल पर जाकर आपको काफी सारी विशेषताएं मिलेगी-

आवेदन प्रक्रिया रख रखाव Application management

राज्य प्रशासन state administration

विभागीय प्रशासन Department administration

कार्यालय प्रशासन Office administration

इस पोर्टल के अंतर्गत कर्मचारियों की सहायता और सुविधा के लिए सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। और सारी जानकारियों से जुडने के लिये की विकल्प मिलेंगे जैसे- Hrms, सरकारी आदेश, पब्लिक नोटिस और इनसे कैसे सम्पर्क किया जा सकता है यह भी। विश्वास करिये यह वेबसाईट इसी प्रकार से बनाई गई है। कुछ और अधिक इस के बारे पत्रिकाओं और इंटरनेट से पढ़कर पता चलता है कि प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नें सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल में अपने यहां के डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा उपलब्ध कराया है। स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू किया । यह पोर्टल इस तरह से बनाया गया है कि आपको खुद से सारी प्रक्रिया को समझ लेने में यह वेबसाईट पूरी तरह से आपकी सहायता करती है।

Tags:

manav sampada portal, how to open manav sampada portal, how to apply leave on manav sampada portal

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

 

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe