Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

Post Highlight

हर स्टूडेंट्स चाहता है कि पढ़ लिख कर अच्छी जॉब करूँ और इसके लिए स्टूडेंट्स मेहनत भी करते हैं। लेकिन पढ़ाई करने के लिए आजकल बहुत पैसा चाहिए और पढ़ाई के लिए इतना पैसा हर किसी के पास नहीं होता है। जिस वजह से कई students काफी परेशान रहते हैं। वो फिर part time job सर्च करते हैं और इंटरनेट पर अपने लिए नौकरी की तलाश करते हैं। इसलिए आज हम उन स्टूडेंट्स के लिए जो पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करना चाहते हैं और अपने free time में पैसे कमाना चाहते हैं तो उनके लिए इस आर्टिकल में online पैसे कमाने के ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे students आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि यदि आप एक छात्र हैं तो आपके लिए बहुत सी online jobs है जिनसे आप अपनी पढ़ाई के साथ income कर सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट पढाई के साथ पार्ट टाइम अपने खाली समय में कुछ Work करके पैसे कमा सकते है। तो इस आर्टिकल में students के लिए online पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके Top 5 ways for students to earn money online बताए गए हैं जिनके द्वारा आप आप free time में अपनी पढ़ाई के खर्चे को कम करने के साथ साथ जॉब का अच्छा अनुभव भी प्राप्त आकर सकते हैं।

आज के समय में हर स्टूडेंट चाहता है कि वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ अर्निंग भी करे। यही वजह है कि स्टूडेंट्स भी पार्ट टाइम जॉब की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी एक college student हैं और part time job की तलाश में हैं। आप online पैसे कमाने तरीके ढूंढ रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। यहाँ हम आपको आप घर बैठे ही पढ़ाई के साथ -साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके बता रहे हैं। इसका ये फायदा होगा कि आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि इन्टरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन काम हैं, जिसे करके आप आसानी से पैसे बना सकते हैं और अपने पढाई में होने वाले खर्च को मैनेज कर सकते हैं। यानि आप अपनी पढ़ाई के साथ income भी कर सकते हैं। आजकल students के लिए बहुत सारी part time job हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके Top 5 ways to earn money online बता रहे हैं जिनसे आप आसानी से पढ़ाई के साथ साथ job भी कर सकते हैं।

 

1- Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं

यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। आज हजारों वेबसाइट हैं, जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं। आपको जिससे ज्यादा बेनिफिट मिले , आप उस साईट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किया जाता है, अपने साईट या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको उनके वेबसाइट के लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में डालना होता है, और फिर उन लिंक पर कोई क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। एक product पर कितना commission है ये उस प्रोडक्ट की कीमत और एफिलिएट कंपनी तय करती है। यानि एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate marketing, students के लिए online खाली समय में पैसे कमाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है और इससे students बहुत कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आप जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ईबे, स्नैपडील, Amazon, Flipkart, Ebay, Snapdeal, आदि ई-कॉमर्स साइट्स के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

2- Freelancing से पैसे कमा सकते हैं

Students के लिए इन्टरनेट से जल्दी पैसे कमाने के लिए Freelancing एक बहुत ही अच्छा और बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि इससे आप ऑनलाइन काम करके, कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिग के द्वारा आप पार्ट टाइम काम कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होनी जरुरी है। फिर आप अपनी Skills के अनुसार कोई भी काम कर सकते हैं। जैसे – Web Designing, Photo Editing , Video Editing , Logo Designing , Content Writing , Web Development,Graphic Designing, SEO (Search Engine Optimization), Software Development आदि। मतलब Freelancing एक ऑनलाइन सर्विस है जिसमें आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते हैं और वह उस काम के बदले आपको पैसे देते हैं। अब आप कितनी कमाई करते हो ये आपके काम पर निर्भर करता है। यदि आपकी performance अच्छी है तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी। वैसे तो आपको इन्टरनेट पर फ्रीलांसिंग की बहुत सारी साईट मिल जाएंगी। लेकिन ये कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग साइट्स हैं जैसे -Fiverr, 99Designs, Upwork, Freelancer आदि।

Tags:

college student, part time job, top 5 ways to earn money online

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe