कोविड की वजह से सिनेमाघर बंद थे और ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म OTT Platform पर कुछ शानदार वेब सीरीज web series आईं और इसकी वजह से दर्शकों के ऊपर वेब सीरीज का ऐसा खुमार चढ़ा जिसे उतारना अब मुमकिन नहीं है। इन वेब सीरीज की अच्छी स्टोरी और बेहतर प्लॉट ने दर्शकों को बेहद आकर्षित किया। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने कोरोना के समय वेब सीरीज को बिंज वॉच binge watch ना किया हो।
2021 की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज
