एलोवेरा जूस के फायदे – Aloe vera juice benefits in hindi
क्षारीयता
शरीर में एसिडिक पीएच का लेवल ज्यादा होना कई रोगों को दावत दे सकता है. ऐसे में बीमारियों का ख़तरा ज्यादा रहता है. ऐसे में एलोवेरा जूस और फ़ूड का उपयोग करने से शरीर का संतुलन बना रहता है. इसके अलावा दूसरे ऑप्शन जैैसे –
पत्तेदार सब्जियाँजड़ वाली सब्जियाँफलियांनट्स और बीजफलहाइड्रेशन
एलो का प्लांट पानी से पूर्ण होता है, इसका सेवन करने से पानी की कमी जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है.खुद को हाइड्रेट रखने के अलावा इससे शरीर डिटॉक्स रहता है और सारे दूषक प्रदार्थ शरीर से निकल जाते है.इसके जूस में बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है जिससे शरीर हेल्दी रहता है.एलोवेरा जूस के उपयोग से किडनी और लिवर संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है.कब्ज के लिए
एलोवेरा जूस पीने से आंतों में पानी की मात्रा बढ़ जाती है जिससे पाचन सहायक हो जाता है.साथ ही इससे शौच के दौरान तकलीफ से बचा जा सकता है.हार्टबर्न से राहत के लिए
एलोवेरा जूस पीने से कलेजे पर जलन जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.इसमें मौजूद कंपाउंड पेट में एसिड बनने की प्रक्रिया को कंट्रोल में रखते है.इसके अलावा यह गैस्ट्रिक अल्सर से लड़ने और बड़े होने से रोकता है.एलोवेरा जूस के साइड इफेक्ट क्या है? – What are the side effects of aloe vera juice in hindi?
इसके पौधे या पत्ते का कोई साइड इफेक्ट नही होता है और न ही इसके जूस का कोई साइड इफेक्ट होता है. बेहतर नतीजों के लिए घर में खुद पत्तों को जूस आदि बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए. जबकि बाज़ार से खरीदे गए प्रोडक्ट की सामग्री आदि पढ़कर खरीदा जाना चाहिए.