Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

आज इस दौर में जब हर कोई चाहता है कि उसको नौकरी मिल जाये ताकि उसे एक बधी बधाई सैलरी मिले और उसका जीवन आसानी से चल निकले। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि नौकरी से सिर्फ किसी व्यक्ति का जीवन चल सकता है। उसके शौक नहीं पूरे हो सकते हैं। यह दौर आत्मनिर्भर भारत का दौर है। इस दौर में केद्र सरकार चाहती है कि लोग अपना खुद का स्वरोजगार शुरु करें ताकि वह नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाले बन सकें। 

बिजनेस शुरु करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। यह बिल्कुल सत्य बात है। लेकिन बिजनेस कम पूंजी के साथ भी शुरु किया जा सकता है। बाद में आनदनी बढ़ने पर बिजनेस लोन लेकर बिजनेस का विस्तार आसानी के साथ किया जा सकता है। बिजनेस लोन देने की भी व्यवस्था भारत सरकार की तरफ से सरकारी योजनाओं के जरिए की जा रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना एक ऐसी ही योजना है, जिसमें कारोबारियों को बिजनेस करने के लिए आसानी से बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। 

मुद्रा योजना केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है।  आपको बता दें कि मुद्रा योजना के तहत देश में 27 सरकारी बैंक, प्राइवेट सेक्टर के 17 बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है। योजना के तहत पात्र आवेदकों को विभन्न बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों के माध्यम से 10 लाख तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है।  

जहां तक बात है कि कम से कम कितना धन लगता है, बिजनेस शुरु करने में तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप चाहें तो 50000 रुपये से भी अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं। बात बिजनेस लोन की मदद से बिजनेस का विस्तार किया जा सकता है।  

अगर बिजनेस आइडिया बेहतरीन है तो कोई भी बिजनेस कम पैसों में भी शुरु किया जा सकता है। 50000 रुपये में होने वाले बिजनेस की बात करें तो भारत में कई ऐसे बिजनेस हैं जिनको 50000 रुपये की लागत में शुरु करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। 50000 रुपये तक में शुरु हो सकने वाले बिजनेस निम्नलिखित हैः  

  • पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस (Popcorn making) 
  • आइसक्रीम बनाने का बिजनेस (Ice-cream making) 
  • घर में ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस (Home tuition) 
  • सजावट का बिजनेस (Decoration business) 
  • पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का बिजनेस (Buying & selling household goods) 
  • मुर्गी पालन का कारोबार (Poultry farming) 
  • अगरबत्ती बनाने का बिजनेस  
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस 
  • आइसक्रीम बनाने का बिजनेस 
  • पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस 

इस तरह देखा जाय तो बहुत सारे ऐसे बिजनेस हैं जिनको घर पर कम पैसों में शुरु किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आपकी सुविधा के लिए 10 बिजनेस के बारे में बताया गया है।  

आपको बता दें कि बिजनेस शुरु करने के लिए आप मुद्रा लोन योजना के जरिये बिजनेस लोन का लाभ भी ले सकते हैं। जब बिजनेस अच्छा कमाई करने लगे तो आप बिजनेस लोन से अपना बिजनेस का विस्तार भी कर सकते हैं।  

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe