Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.
POST HIGHLIGHT
 
ये सच है कि टेक्नोलॉजी के विकास से आज कोई भी अछूता नहीं है। कुछ महान और प्रखर बुद्धि वाले लोगों की देन से हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं। ऐसे ही डेल टेक्नोलॉजी कंपनी दुनिया में टेक्नोलॉजी का एक रूप है और इस “Dell Technologies” “डेल टेक्नोलोजीस” के फाउंडर हैं माइकल शाऊल डेल Michael Saul Dell। डेल आज दुनिया की जानी मानी टेक्नोलॉजी कंपनी है इस कंपनी के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट आज पूरी दुनिया में प्रयोग में लिए जाते हैं और डेल के प्रोडक्ट आज दुनिया के सभी लोगों बीच लोकप्रिय हैं। आज पूरी दुनिया में डेल कंपनी के कंप्यूटर अपने सबसे उच्च स्तर पर हैं। माइकल शाऊल डेल (जन्म 23 फरवरी, 1965) एक अमेरिकी अरबपति व्यवसायी और परोपकारी हैं। माइकल डेल दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक, डेल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ हैं । माइकल डेल का कंप्यूटर के प्रति जबरजस्त लगाव था और वे अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर पर ही बिताते थे। जब माइकल डेल की उम्र केवल 27 साल थी तभी वे सबसे यंगेस्ट सीईओ (youngest CEO) बने। आज के समय में उनकी कम्पनी दुनिया के सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी इन्फ्रा-स्ट्रक्चर कम्पनियों Technology Infrastructure Companies में से एक है।
 
एक बच्चा जिसकी उम्र मात्र 10 साल की है लेकिन दिमाग इतना तेज कि बड़े बड़ो को भी मात दे दे। जिस उम्र में बच्चे सिर्फ खेलते हैं इस बच्चे ने उस उम्र में नयी खोज करना शुरू कर दिया था। धीरे धीरे उस बच्चे ने ऐसी खोज की कि आज वह आधुनिक विकास का एक नमूना है और पूरी दुनिया में वह काफी लोकप्रिय है। जी हाँ मैं बात कर रही हूँ दुनिया के जाने माने कंप्यूटर कंपनी “डेल टेक्नोलोजीस” Dell Technologies के फाउंडर (founder) माइकल डेल Michael Dell की। आज कोई भी ऐसा नहीं होगा जो इस कम्पनी के कंप्यूटर के बारे में नहीं जानता होगा। माइकल डेल जिन्होंने बचपन से ही अपने दिमाग का ऐसा इस्तेमाल किया कि सिर्फ 10 साल की उम्र से उन्होंने इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था और 12 साल की उम्र तक उन्होंने 2000 डालर की सेविंग कर ली थी और जब उनकी उम्र 14 साल की थी तब उनकी कमाई उनके स्कूल के टीचर से भी अधिक हो गयी थी। तो चलिए जानते हैं डेल टेक्नॉलजी के पीछे छिपे इस महान शख़्स के कठिन प्रयासों के बारे में।
 
माइकल डेल का बचपन और शिक्षा
 
माइकल का जन्म 23 फरवरी 1965 को हुआ था। माइकल का जन्म अमेरिका के ह्यूस्टन नामक शहर US city of Houston में हुआ है। उनके पिता जी का नाम लेक्जेंडर डेल Lexander dale था और वह अमेरिका America में ही दांतों के डॉक्टर थे। उनकी माता का नाम लंगफान Langfan था और वह एक स्टाफ ब्रोकर थी। बचपन से ही माइकल अत्यंत जिज्ञासु प्रवृति के थे। वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा प्रखर बुद्धि के थे। वह साधारण बच्चों की तरह नहीं थे। उन्हें सीखना अच्छा लगता था। वह अपना अधिकतर समय सीखने में व्यतीत करते थे।
माइकल डेल की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ह्यूस्टन के हीरोड एलिमेंटरी स्कूल Herod Elementary School in Houston से अर्जित की है। स्कूली शिक्षा के समय से ही वह अपनी माता जी से निवेश और व्यवसाय के गुण सीखते थे। उनका रुख बचपन से ही बिज़नेस की तरफ था। छोटी सी उम्र में वह पैसे कमाने लग गए थे। उन्होंने 12 वर्ष की आयु में 2000 डॉलर जमा कर लिए थे।
 
कौन हैं माइकल डेल ?
 
कुछ लोग दुनिया में अपने प्रखर ज्ञान से हमेशा दूसरों से हटकर कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते हैं और इस वजह से दूसरों से आधी उम्र में शिखर पर पहुंच जाते हैं। बस उन्ही में से एक हैं माइकल डेल जो दुनिया में सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं और एक सफल उद्यमी की श्रेणी में आते हैं। वह एक अमेरिकी व्यवसायी और परोपकारी व्यक्ति American businessman and philanthropist हैं। माइकल डेल जिनका पूरा नाम माइकल शाऊल डेल Michael Saul Dell है दुनिया के जाने माने कंप्यूटर कंपनी “डेल टेक्नोलॉजीज़” Dell Technologies के फाउंडर और सीईओ Founder and CEO हैं। Dell दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी अवसंरचना कंपनियों में से एक है। दरअसल माइकल डेल को कम्प्यूटर Computer खूब लुभाता था। उनके अंदर एक जिज्ञासा थी कि आखिर यह जादुई बॉक्स कैसे काम करता है। उनके अंदर यह जानने की प्रबल जिज्ञासा थी इसलिये उन्होंने उत्सुकतावश एक दिन कम्प्यूटर के पुर्जे अलग-अलग करके खुद ही असेम्बल कर दिए। उन्होंने अपने कालेज के दौरान कंप्यूटर के अलग-अलग पार्ट्स को इकट्ठा कर के लोगों के जरुरत के हिसाब से असेम्बल कर बेचने का काम शुरू कर दिया।
 
कॉलेज में ही कंप्यूटर से जुड़े पुर्जों से कंप्यूटर बनाने शुरू कर दिए
 
माइकल की तकनीक Technique के क्षेत्र में बचपन से ही काफी रूचि थी। इनकी इस रूचि को देखते हुए उनके माता पिता ने सिर्फ 15 वर्ष की आयु में उन्हें एक कंप्यूटर लाकर दिया था। बस फिर क्या था माइकल के लिए वह सिर्फ एक कंप्यूटर नहीं बल्कि उसमें समाहित तकनीकी ज्ञान को जानने की जिज्ञासा थी। वह उसका प्रयोग करने से अधिक उसके अंदरुनी पार्टस को समझने की कोशिश करते थे। जिसकी वजह से उन्होंने पूरे कंप्यूटर को कई हिस्सों में बाँट दिया। उन्हें अब हर एक कंप्यूटर का पुर्जा साफ़-साफ़ दिखाई देने लगा था।
 
धीरे धीरे उनका कंप्यूटर के प्रति और भी लगाव बढ़ता चला गया। माइकल का दिमाग इसमें दौड़ने लगा कि आखिर कम्प्यूटर काम कैसे करता है। वह अपनी दिनचर्या का अधिक से अधिक समय कंप्यूटर के साथ बिताने लगे थे। वह कंप्यूटर के पुर्ज़ो को नजदीक से समझने की कोशिश करने लगे। वो एक-एक पार्ट्स को देखते थे कि कि ये पार्ट्स काम कैसे करते हैं। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग कंपनी के कंप्यूटर को भी लिया। इसके भी उन्होंने वैसे ही पुरजे अलग-अलग किये और सब पुर्जों को सही से जोड़कर फिर से दोबारा कंप्यूटर को बिल्कुल वैसा ही बना दिया। माइकल को कम्प्यूटर ज्यादा रोमांचक लगने लगा।
 
माइकल ने कॉलेज में ही कंप्यूटर से जुड़े पुर्जों को एकत्रित करके अपने ही कंप्यूटर बनाने शुरू कर दिए और उन कंप्यूटर को माइकल ने कॉलेज में रह रहे अन्य बच्चों को बेचना शुरू कर दिया। माइकल की समझ में आ गया कि कम्प्यूटर कैसे काम करता है और फिर माइकल ने स्टूडेंट रहते हुए डाक टिकट और अखबार बेचकर जो थोड़े बहुत पैसे कमाए थे, उनसे 1984 में यूनिवर्सिटी के अपने कमरे में खुद कम्प्यूटर बनाना शुरू किया। उसने कम्प्यूटर बना भी लिया। माइकल का सोचना था कि ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कम्प्यूटर बनाना चाहिए। माइकल ने जो भी कंप्यूटर बनाये वह लोगों की सुविधा के मद्देनजर रखते हुए बनाये। लोगों को वह कंप्यूटर काफी पसंद भी आ रहे थे साथ ही माइकल के असेंबल किये हुए कंप्यूटर दूसरी कंपनी के अपेक्षा काफी सस्ते भी थे। माइकल ने कंपनी शुरू कर दी और नाम रखा PC's Limited पीसी”ज लिमिटेड। माइकल ग्राहकों को सीधे कम्प्यूटर बेचने में विश्वास करते थे इसलिए उसके कम्प्यूटर सस्ते थे। साथ ही वह ग्राहकों की सुविधा का भी ध्यान रखते थे इसलिए उसकी तरकीब और कारोबार दोनों कामयाबी की तरफ बढ़ते चले गए।

Tags:

michael dell, dell technologiesdell technologies india

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

0

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe