Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

News Synopsis

देश की दिग्गज स्टील कंपनी JSW Steel ने 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले तिमाही के अपने रिजल्ट First Quarter Results घोषित कर दिए है। जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट Consolidated Profit 86 फीसदी घटकर 838 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 5,900 करोड़ रुपये पर था। वहीं पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 32 फीसदी बढ़कर 38,086 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 28,902 करोड़ रुपये पर रही थी।

 वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड एबिटा 58.1 फीसदी घटकर 4,309 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 10,274 करोड़ रुपये पर रहा था। आपको बता दें कि तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड एबिटा मार्जिन Consolidated Ebitda Margin सालाना आधार पर 35.5 फीसदी से घटकर 11.3 फीसदी पर आ गया है।  30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का टैक्स पर होने वाला खर्च 442 करोड़ रुपये पर रहा है।

इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe