Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

दोस्तों आज भी हमारे देश की आधी से ज्यादा आबादी गांव में बस्ती हैं। हमारे देश में कई गांव तो ऐसे हैं जिनसे कई कहानियां जुडी हैं जो की रोमांच, रहस्य से लेकर भूतो और अलौकिक कथाओं से भरी हुई हैं। ऐसा ही एक गांव हमारे देश के गोल्डन सिटी कहे जाने वाले जैसलमेर में हैं। जैसलमेर से लगभग 18 किलोमीटर दूर कुलधरा गांव हैं। इस गांव के खाली होने से जुडी कई रोचक और रहस्यमई कथाएं हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं Kuldhara village history के बारे में।

Do you like webflairs's articles? Follow on social!