Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

आईपीएल IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग, क्रिकेट  प्रेमियों के लिए वर्ष का वह समय जो दुनिया में उनके लिए बहुत कीमती है। न जाने कितने आवश्यक कामों, घर की जिम्मेदारियों और व्यस्त समय के बीच से समय निकालकर क्रिकेट प्रेमी इस माह की प्रतीक्षा करतें हैं जब उनका पसंदीदा इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL आरंभ होगा और वह अपनी पसंदीदा टीम या पसंदीदा खिलाड़ी के प्रदर्शन का आनंद उठा सकेंगे। लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को 17 करोड़ जैसे  भारी मूल्य पर रिटेन किया है। यह आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा दी गई रिटेंशन फीस है। अब तो आईपीएल में बहुत सारी टीमें हैं किन्तु, फिलहाल आज हम आपसे बात करेंगे विशेष तौर पर अपने आज के लेख के विषय पर यानी- लखनऊ आईपीएल टीम – लखनऊ सुपरजाइंट्स की । 

आईपीएल IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग, क्रिकेट  प्रेमियों के लिए वर्ष का वह समय जो दुनिया में उनके लिए बहुत कीमती है। न जाने किनते आवश्यक कामों, घर की जिम्मेदारियों और व्यस्त समय के बीच से समय निकालकर क्रिकेट प्रेमी इस माह की प्रतीक्षा करतें हैं जब उनका पसंदीदा इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL आरंभ होगा और वह अपनी पसंदीदा टीम या पसंदीदा खिलाड़ी के प्रदर्शन का आनंद उठा सकेंगे।आईपीएल तो शुरू  हो चुका है और खेल प्रेमियों ने हर मैच की जानकारी से खुद को सराबोर  भी कर दिया है, हर तरफ इसी की खबरें छाई हुई हैं, किन्तु किसी भी एक टीम के विषय में समझने से पहले आइये आईपीएल क्रिकेट के इतिहास पर एक नजर डाल  लें-

दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली टी20 T20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आरंभ  हुए लगभग 14 वर्ष  हो चुके हैं। वर्ष 2008 में आईपीएल IPLने अपने शुरूआत के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, तब से क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट के उत्सव का जो सिलसिला आरंभ हुआ है, वह आजतक जारी है। विराट कोहली Virat Kohli , ऋद्धिमान साहा Wriddhiman Saha , एम एस धोनी MS Dhoni, रोहित शर्मा Rohit Sharma, रवींद्र जड़ेजा Ravindra Jadeja, शिखर धवन Shikhar Dhawan, दिनेश कार्तिक Dinesh Kartik , प्रदीप सांगवान Pradeep Sangwan , सिद्धार्थ कौल Siddharth Kaul , रविचंद्रन आश्विन Ravichandran Ashwin, मनीष पांडे Manish Pandey जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल में चार चाँद लगा दिये।  

क्या है IPL

आईपीएल यानी (इंडियन प्रीमियर लीग) Indian Premier League   एक टी 20 T 20 मैच है |  इसे हर वर्ष आयोजित किया जाता है | इसमें भारत के अलावाअन्य देश-विदेश से कई टीमें  भाग लेती है | आईपीएल IPL क्रिकेट टीमें भारत के आलग-अलग शहरों और राज्यों को को प्रस्तुत करती हैं | जो टीम सबसे अधिक और लगातार जीत दर्ज करती  है वही अंतिम खेल में फ़ाइनल  तक पहुंचती है |

आईपीएल की शुरूआत वर्ष 2008 में हुई थी, इसमें से कुछ टीमें जो आईपीएल क्रिकेट मैच T20 के आरंभ से जुड़ी हुई है और काफी लोकप्रिय भी हैं, उनके नाम हैं-

1.राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals 

2. किंग्स एलेवन पंजाब Kings 11 Punjab 

3. कोलकाता नाइटराइडर्स Kolkata Knight Riders 

4.मुंबई इंडियंस Mumbai Indians

5. रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore 

6. सनराइजर्स  हैदराबाद saunrisers Hyderabad

7. चेन्नई सुपरकिंग्स Chennai Super kings  

अब तो आईपीएल में बहुत सारी टीमें हैं किन्तु यह उन टीमों के नाम हैं जो शुरू से लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं, फिलहाल आइये आज हम आपसे बात करेंगे विशेष तौर पर अपने आज के लेख के विषय पर यानी- लखनऊ आईपीएल टीम – लखनऊ supergiants, Lucknow supergiants 

इस बार आईपीएल में लाई गई  दो नई टीमों में से एक है – लखनऊ सुपर जायनट्स Lucknow Supergiants 

ढेर सारे सितारों से सजी हुई इस टीम  लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी की कमान सम्हाल रहे हैं-केएल राहुल, इसके अलावा और भी  खिलाड़ी चुने गए हैं। मार्कस स्टॉयनिस एवं  रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी टीम में पहले से ही रीटैन किए गए हैं। लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को 17 करोड़ जैसे  भारी मूल्य पर रिटेन किया है। यह आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा दी गई रिटेंशन फीस है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कहे जाने वाले मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और युवा लेग स्पिनर leg spinner रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये के मूल्य पर रिटेन करने का निर्णय हुआ । 

Tags: Lucknow Ipl Team, Lucknow Ipl Team Owner, Lucknow Ipl Team 2022

Read This Full ARTICLE, Click Here

Explore Global Business News, Click Here

 

https://www.thinkwithniche.com/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe