Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

आपको बता दें कि Nokia ने भारत में G-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी ने Nokia G21 को 26 अप्रैल 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया G21 एक यूनिसोक प्रोसेसर के साथ आता हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ  ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें बात में कोई शक नहीं है कि नोकिया मोबाइल फोंस (Nokia Mobile Phones) पुराने समय से सेलुलर इंडस्ट्री (Cellular Industry) का एक अभिन्न अंग रहा है। यह कंपनी भारतीय बाजार के प्रति वफादार रही है, यही कारण है कि आज भी, बाजार में लेटेस्ट नोकिया मोबाइल खरीदने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। कहा जाता है कि, नोकिया द्वारा लांच किए गए मोबाइल फोन की बड़ी रेंज और फीचर्स को देखते हुए सही फोन का चयन करना कभी-कभी बहुत कठिन हो जाता है। अगर आप नोकिया के नए फोन मॉडल की तलाश कर रहे हैं, तो आपका इंतेज़ार अब खत्म हो चुका है क्योंकि भारत के मार्केट में Nokia G21 आ चुका है। भारत में नोकिया मोबाइल की कीमत लोगों के बजट के अनुकूल ही है। 

नोकिया (Nokia) ने मंगलवार यानि 26 अप्रैल 2022 को उसकी G सीरीज के सबसे नए मेंबर के रूप में Nokia G21 स्‍मार्टफोन को लॉन्च किया। यह (Nokia G21) फोन एक बार चार्ज करने पर तीन दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है, इसके अलावा इसे ट्रिपल रियर कैमरों के साथ-साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। 

भारत में कीमत:

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 14,999 रुपये है। Nokia G21 को डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर में लांच किया गया है। 

बैटरी बैकअप:

जैसा की पहले बात की है कि Nokia G21 की बैटरी को लेकर तीन दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। Nokia G21 के साथ आपको 128 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगा। इसका मुकाबला मुख्यतः रेडमी नोट 11, रियलमी 9i और सैमसंग गैलेक्सी M32 (Redmi Note 11, Realme 9i, Samsung Galaxy M32) जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।  

डिस्प्ले और कैमरा:

इस स्मार्टफोन (Nokia G21) को इसी साल जनवरी में रूस में लॉन्च किया गया था। इस फ़ोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 400 निट्स है। यह Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज देता है। Nokia G21 में तीन रियर कैमरों में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। 

सेल्फी के लिए नोकिया के इस फोन यानि Nokia G21 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Nokia G21 में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है। Nokia G21 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।  इसमें में दो माइक्रोफोन हैं जिनके साथ OZO Spatial ऑडियो का सपोर्ट है। Nokia G21 में 5050mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है, हालांकि बॉक्स में आपको 10w का ही चार्जर मिलेगा।

Tags: Qualities Of Nokia G21, Nokia G21 Amazon, Nokia G21 Price

Read This Full ARTICLE, Click Here

Explore Global Business News, Click Here

 

https://www.thinkwithniche.com/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe