Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

Post Highlights

टोर (Tor) एक फ्री ब्राउज़र (Free Browser) है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट यूज (Internet Use) करने में किया जाता है | टोर ब्राउज़र का पूरा नाम द अनियन राऊटर (The Onion Router) है, जिसका इस्तेमाल आप लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में भी कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में Tor Browser क्या है, इसके बारे में बात करेंगे, ताकि आपको इसके बारे में सही जानकारी हो और आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें। तो पढ़ते रहिए -#ThinkWithNiche 

टोर ब्राउज़र क्या है (What is Tor Browser)?

टोर ब्राउज़र (Tor Browser) एक ऐसा सॉफ्टवेयर (software) है जिसकी मदद से Users Internet को anonymously या गोपनीयता से ब्राउज (Browse) कर सकते हैं। इस Browser को टोर प्रोजेक्ट (Tor Project) के द्वारा बनाया गया है जो Internet में गोपनीयता की बढ़ावा देता है।

टोर ब्राउज़र को Onion Router भी कहा है, क्योंकि ये अनियन राउटिंग (Onion Routing) की तकनीक का इस्तमाल करता है जिसकी मदद से यूज़र्स (Users) की ऑनलाइन एक्टिविटी (online activity) को गोपनीय रखा जाता है।

टोर प्रोजेक्ट (Tor Project) की अधिकतम फंडिंग (maximum funding) अमेरिकी सरकार (US Government) ने की है, इसलिए अगर इसे एक अलग नज़र से देखा जाये तो ये एक ऐसा टूल (Tool) है जिसकी मदद से दूसरे देशों पर अधिकार के रूप में इसका इस्तमाल किया जा सकता है।

अगर आसान भाषा में कहे तो टोर (Tor) एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से कोई भी यूजर अपने इंटरनेट फूटप्रिंट्स (Internet footprints) को छुपा सकता है, हालांकि ये (वीपीएन) VPN से अलग है। लेकिन दोनों को एक साथ इस्तमाल किया जा सकता है।

अगर एक दूसरे नज़रिए से देखें तो Tor Browser एक gateway या द्वार है, जिसे डीप वेब (Deep Web) या फिर डार्क वेब (Dark Web) भी कहा जाता है, इंटरनेट (Internet) का मेजोरिटी (majority) हिस्सा है।

इंटरनेट (Internet) एक Iceberg है तो जो हिस्सा हम अपने सामान्य ब्राउज़र (normal Browser) से देख सकते हैं या वो जो की गूगल (Google) में हम खोज सकते हैं वो केवल iceberg का टिप (tip) यानि ऊपरी हिस्सा है। लेकिन जो बड़ा हिस्सा हमें दिखाई नहीं देता और जिसे गूगल (Google) की सर्च इंजन्स (Search Engines) भी नहीं खोज सकती वो है डार्क वेब (Dark Web), या वो उस iceberg का वो हिस्सा है जो की पानी के अन्दर डूबा हुआ है और वो हमें नज़र नहीं आता, और इस भाग के इंटरनेट को हम अपने नार्मल ब्राउज़र (normal browser) के मदद से खोज नहीं सकते और उन्हें सिर्फ टोर ब्राउज़र (Tor Browser) से ही देखा और इस्तमाल किया जा सकता है। टोर ब्राउज़र (Tor Browser) का इस्तमाल मुख्य रूप से पत्रकार (journalist) और एक्टिविस्ट्स (activists) करते हैं जो की ऐसे देश में रहते हैं या काम करते है जहाँ के इंटरनेट (Internet) के इस्तेमाल में बहुत प्रतिबंध (restriction) हैं, इसीलिए टोर ब्राउज़र (Tor Browser) की मदद से वो अपना काम कर सकते हैं। अभी हाल में ही आपने एडवर्ड स्नोडेन (Edward Snowden) का नाम तो सुना ही होगा जिसने अमेरिकन गवर्नमेंट (American Government) के बारे में कुछ सीक्रेट्स (secrets) लोगों के सामने उजागर किये थे, और माना जा रहा वो भी टोर ब्राउज़र (Tor Browser) का इस्तमाल करता था।

टोर ब्राउज़र (Tor Browser) का मुख्य काम यूजर की पहचान को गोपनीय रखना है और ऐसा करने के लिए वो आपके ट्रैफिक को बहुत से अलग-अलग टॉप सर्वर्स (Tor Servers) से गुजारते हैं और इसके साथ उन्हें एन्क्रिप्ट (Encrypt) भी किया जाता है जिससे कि कोई चाहे भी तो आपको Trace नहीं कर सकता। और कोई आपको ट्रैक (Track) करने की कोशिश भी करे तो आपके सही लोकेशन के बारे में उसे पता नहीं चल सकेगा।

Tags:

Tor Browser Download, Tor Browser For Android,What is Tor Browser

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

 

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe