रोडवेज बस में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब ढीली करनी पड़ेगी अपनी जेब, किराया हुआ महँगा
लखनऊ। यूपी (UP) में टोल दरों (toll rates) में बढ़ोत्तरी के बाद अब इसका खामियाज़ा यात्रियों (passengers) के सर फूटने जा रहा है। यूपी में टोल की दरों में बढ़ोत्तरी के बाद अब रोडवेज की बसों (roadways buses) में सफ़र (travel) करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) की बसों में 1 रुपये से लेकर 7 रुपये तक किराया बढ़ा दिया गया है। बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।
मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाले महंत की गिरफ़्तारी न होने पर भड़के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
हालांकि, यह बढ़ोत्तरी केवल टोल मार्गों पर ही होगी। इसका मतलब है कि कानपुर (Kanpur) से दिल्ली (Delhi), लखनऊ (Lucknow) व आगरा (Agra) समेत उन सभी जगहों का किराया बढ़ा है, जहाँ जाने के लिए टोल देना पड़ता है। उधर, यात्री इस बढ़े हुए किराए से नाराज़ हैं। वह कहते हैं कि लगातार महँगाई (inflation) बढ़ रही है, अब सफर भी महँगा हो गया।
बता दें कि निगम ने साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक का सफ़र करने वाले यात्रियों से 1 रुपये से लेकर डेढ़ रुपए तक किराए को बढ़ाया है। जबकि AC बसों में किराया एकमुश्त में 7 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। अफ़सरों (officers) का दावा है कि इससे परिवहन निगम प्रशासन पर टोल का बोझ कम पड़ेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने जानकारी देते हुए बताया की टोल में बढ़ी हुई दरों की समीक्षा करने के बाद निगम ने बसों को किराया बढ़ाए जाने का फैसला किया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने BJP पर लगाया विधानपरिषद चुनाव में धांधली करने का आरोप
बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। फिलहाल अभी यह किराया मैनुअल टिकट (manual ticket) के रूप में लिया जा रहा है। बसों में एटीएम मशीनों (ATM machines) के ज़रिए फीडिंग (feeding) हो जाने के बाद यात्रियों को मशीन से मिलने वाले टिकट को भी बढ़े हुए किराए के साथ दिया जाएगा।
0