देश का सबसे छोटा फ्रिज

author avatar

0 Followers
देश का सबसे छोटा फ्रिज

आज की गयी मेहनत से ही कल के रास्ते तय होते हैं। यही साबित किया है उड़ीसा के रहने वाले कमल किशोर मांझी ने। अभी वो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और बी.टेक के दूसरे वर्ष के छात्र हैं। इनका शौक है इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाना। उन्होंने अभी देश का सबसे छोटा फ्रिज बनाया है। इसकी कीमत सिर्फ 1500 रूपये है जो कि बहुत ही कम है। ये फ्रिज भी अन्य फ्रिज की तरह ही काम करता है। यह गांव में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। ये साधारण बैटरी से भी चल सकता है। उन्होंने इसको मेडिकल संबंधित चीज़ों को रखने के लिए बनाया है जैसे दवाईयाँ, इंजेक्शन, वैक्सीन इत्यादि। इसको आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इसके लिए उनका नाम बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज किया गया है। 

To Read More Click Here

Top
Comments (0)
Login to post.