Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

UP में अगले पाँच साल में स्वास्थ्य विभाग पर खास ध्यान देगी योगी सरकार, MBBS की बढ़ेंगी 7 हज़ार सीटें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) ने आने वाले पाँच सालों में स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) में सुधार के लिए एक बेहतरीन रोडमैप (roadmap) तैयार कर लिया है। पिछले कई दशकों से यूपी (UP) की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी में रोड़ा बने मानव संसाधन (human resource) की कमी को दूर करने के लिए योगी सरकार एक बेहतरीन योजना पर काम करने जा रही है।

KGBV की दो शिक्षकों ने 25 छात्राओं को बनाया बंधक, तबादले को रद्द करवाने का था मकसद

इसके साथ ही आने वाले पाँच सालों में मेडिकल प्रोफेशनल (medical professional) की सीटों को दोगुना करने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश में आने वाले पाँच सालों में मेडिकल प्रोफेशनल सीटें दोगुनी होंगी, जिसमें पाँच सालों में एमबीबीएस (MBBS) की 7000, पीजी (PG) की 3000, नर्सिंग (nursing) की 14,500 और पैरामेडिकल (paramedical) की 3,600 सीटों को बढ़ाया जाएगा। पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए स्‍वर्णिम युग (golden era) लेकर आई है।

24 करोड़ की आबादी (population) वाले प्रदेश में साल 2017 से पहले जहाँ महज 12 मेडिकल कॉलेज (medical college) थे, वहीं सीएम योगी (CM Yogi) के सत्ता की कमान संभालने के बाद यूपी में तेजी से चिकित्सीय सुविधाओं में विस्‍तार किया गया। आने वाले 100 दिनों में यूपी में ई हॉस्‍पिटल (E-hospital) की स्‍थापना की जाएगी, जिसके तहत दो सालों के भीतर मेडिकल कॉलेज ई हॉस्‍पिटल की तर्ज पर क्रियाशील हो जाएँगे।

UP के विकास के लिए सरकार ने तैयार किया नायाब खाका, हर जिले के लिए बनेगा एक “मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान”

छह माह में योजना की घोषणा के साथ आने वाले दो साल में कॉल सेंटर एंड मोबाइल एप (call center and mobile app) तैयार की जाएगी। यूपी में इमरजेंसी ट्रामा केयर नेटवर्क (emergency trauma care network) की स्थापना का काम भी किया जाएगा। प्रदेश सरकार ‘वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज’ के साथ प्रत्येक जनपद को चिकित्सीय सुविधाओं (medical facilities) से लैस करने में जुटी है।

साल 2022-2023 तक प्रदेश में लैब (lab), सीएचसी पीएचसी का कायाकल्‍प (CHC PHC rejuvenation), पीकू नीकू की स्‍थापना, हेल्‍थ एटीएम जैसी सुविधाओं से यूपी चिकित्‍सा के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाने की राह पर है। योगी सरकार द्वारा चिकित्‍सा के क्षेत्र में लिए गए बड़े फैसलों से प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात मिलेंगी। साल 2022 में प्रदेश के 75 जिलों में बीएसएल टू आरटीपीसीआर लैब, सीटी स्कैन यूनिट, डायलिसिस यूनिट के संचालन संग साल 2022-2023 तक 14 नए मेडिकल कॉलेज से यूपी लैस होगा।

वहीं, 16 पीपीपी मॉडल (PPP model), दो एम्‍स (AIIMS), एक बीएचयू (BHU), एक एएमयू (AMU) के अलावा 30 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से प्रदेश की चिकित्सीय सेवाओं में पंख लग रहे हैं। प्रदेश को नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से एक ओर प्रदेश के अस्पतालों में रेफरल केसों में कमी आएगी तो वहीं दूसरे जनपदों के मरीजों को बड़े अस्‍पतालों (hospitals) के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

0

https://theatinews.com/
Do you like theatinewsup's articles? Follow on social!