Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

Indian Search Engine| भारत के टॉप 10 सर्च इंजन

Indian Search Engine– दोस्तों आज दुनिया में हर किसी के पास स्मार्टफोन आ गया है चाहे फिर कोई व्यक्ति किसी गांव में रहता हो या किसी बड़े शहर में हर कोई अभी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने लगा है।

स्मार्टफोन और जिओ के कारन आज इंडिया के हर इंसान के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है ऐसे में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो गूगल को नहीं जानता हो। दोस्तों दुनिया के सभी स्मार्ट फोन और PC में आपको गूगल सर्च इंजन ही दिखाई देगा।

ऐसा नहीं है की दुनिया और कोई सर्च इंजन नहीं है। पर जिस तरह गूगल इंटरनेट की दुनिया पे राज करता है दूसरा ऐसा कोई सर्च इंजन नहीं है जो गूगल को replace कर पाए। हाला की चाइना में अभी भी सिर्फ चाइना का ही सर्च इंजन इस्तेमाल किया जाता है।

पर अब आप यह सोच रहे होंगे की क्या चाइना के ही तरह इंडिया का भी कोई सर्च इंजन था या है ? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इसी सवाल का जवाब लाये है। आज हम आपको भारत के टॉप १० सर्च इंजन के बारे में बतानेवाले है।

Top 10 Indian Search Engines list

Indian Search Engine- अगर आप भी मेरी ही तरह यह जानना चाहते हो की वह १० सर्च इंजन कौनसे है जो हमारे इंडिया में बने थे या बने है तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। यहाँ हमने इंडिया के टॉप १० सर्च इंजिन के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी है।

123Khoj.Com (123खोज.कॉम )

यह एक इंडियन सर्च इंजन है यह बिलकुल गूगल की ही कॉपी है। 123Khoj.Com को देखते है तो आपको ऐसा लगेगा की आप गूगल ही सर्च कर रहे हो।

 भारत के टॉप 10 सर्च इंजिन | Indian Search Engines Names List in Hindi

123Khoj.Com का इंटरफ़ेस जरूर गूगल की ही तरह है पर यह गूगल की तरह well developed और बेहतर नहीं है। 123Khoj.Com की शुरुवात २०१४ में चंडीगढ़ से हुयी।,चंडीगढ़ में ही 123Khoj.Com का Head Quarter है. 123Khoj.Com में जो भी रिजल्ट दिखाई देते है वह काफी low quality का और अधूरा है।

शायद ही फंडिंग के कमी से या गूगल जैसे बड़े प्लेयर के सामने खड़े होने का सहस 123Khoj.Com नहीं कर पायी वरना इंडिया को 123Khoj.Com भी आज पॉपुलर होता।

Guruji.com (गुरूजी.कॉम)

गुरूजी (guruji.com):- गुरूजी (guruji.com) यह सबसे पहला इंडिया का सर्च इंजिन माना जाता है। guruji.com की शुरुवात IIT Delhi से graduated दो दोस्तो ने २००६ में की थी जिनका नाम नुराग डोड और गौरव मिश्रा था । 

 भारत के टॉप 10 सर्च इंजिन | Indian Search Engines Names List in Hindi

इंडिया के इन दो स्टूडेंट्स ने कुछ नया करने के मकसद से और इंटरनेट के दुनिया में भारत को आगे बढ़ाने के लिए इंडियन सर्च इंजिन बनाने के सोचा था। अपने इसी सपने पूरा करने के लिए यह दोनों ने California जाकर Sequoia Capitals से 70 लाख डॉलरों का फंड उठाया और अपने सपने को पूरा करने के लिए Guruji.com नाम से एक स्वदेशी सर्च इंजन बनाया।

गुरूजी (guruji.com) कि शुरवात ही इंडियन लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। गुरूजी (guruji.com) में भारतीय लोगो के पसंदीदा music और artist सर्च करने का ऑप्शन भी था। काफी अच्छे से चलने के बाद भी किसी कमी की वजह से गुरूजी (guruji.com) दुनिया के बड़े कंपनियों के सामने नहीं टिक पाया और 2011 में गुरूजी (guruji.com) बंद किया गया।

Epic Search (ऐपिक सर्च )

ऐपिक सर्च (Epic Search):- एक ऐसा advance level का गूगल सर्च इंजिन था जो भारत में नहीं बना पर इसे आलोक भारद्वाज नाम के इंडियन व्यक्ति ने इंडिया के लोगो की टेन्डेन्सी को ध्यान में रखते हुए २०१० में बनाया था। Epic Browser काफी एडवांस लेवल का होने के कारन इसका इस्तेमाल काफी difficult था।

Bilsir.com (बिलसर.कॉम )

2011 में स्थापित की गई भारतीय सर्च इंजिन है bilsir.com जो किसी particular सर्च के लिए ही जाना जाता है हम Hotel, Music, Shopping, Jobs आदि के बारे में bilsir.com पर search कर सकते हैं।

Read More

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe