Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

अच्छे मेडिकल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करके आप केवल अपना भविष्य बेहतर ही नहीं बनाते बल्कि आप दूसरों की सेवा करके उनकी जान बचाकर उनकी मदद भी करते हैं। आज भारत चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। कोरोना के दौर में भारत के मेडिकल कॉलेजों के कार्य को पूरे विश्‍व ने देखा और इनकी सराहना भी की। इन मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा वार्षिक आधार पर रैंक किया जाता है। नवीनतम रैंकिंग की बात करें तो भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स दिल्ली) नंबर वन है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि देश के वो टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं जहाँ पढ़ना हर किसी का सपना होता है।

मेडिकल के क्षेत्र में भारत लगातार प्रगति कर रहा है। कोरोना महामारी के समय में भारत के मेडिकल कॉलेजों ने अभूतपूर्व कार्य किया जिसकी पूरे विश्‍व ने तारीफ भी की। इन मेडिकल कॉलेजों को हर साल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) NIRF Ranking द्वारा विभिन्न मानकों पर जांच के बाद रैंकिंग दी जाती है। अभी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS Delhi) पहले स्थान पर है। AIIMS (एम्स दिल्ली) यह संस्था पिछले कई सालों से नंबर वन पद पर है। यहाँ तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization ने भी भारत के स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सा पद्धति का लोहा माना है। एक समय था, जब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत विकसित देशों की तुलना में कहीं नहीं ठहरता था, लेकिन आज पूरे विश्व की नजरें भारत की दवाइयों और वैक्सीन्स पर हैं। कोरोना महामारी में जहाँ दुनिया के बड़े से बड़े देश के हेल्थ सिस्टम ने हार मान ली थी और कोरोना ने उनके हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को झकझोर कर रख दिया था। वहीं भारत ने इस वैश्विक महामारी को हराने का संकल्प लिया और ऐसा करके पूरे विश्व के सामने एक मिसाल पेश की। ये मुमकिन हुआ है भारत के मेडिकल कॉलेजों medical colleges, स्वास्थ्य मंत्रालय और देश के उन डॉक्टरों और नर्स की वजह से जो हर वक्त हमें कोरोना से सुरक्षित बचाने में लगे रहे और जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की। भारत के इन सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की शैक्षिक सुविधाओं का ही नतीजा है कि भारत में प्रशिक्षित डाक्टरों एवं नर्सो की दुनियाभर में मांग है। यहाँ तक कि विश्व के कई देशों ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा व कई पश्चिम एशियाई देशों में स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ भारतीय ही हैं। यानि कह सकते हैं कि भारत के इन मेडिकल कॉलेजों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और इन भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज से MBBS कोर्स करना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है इसलिए मेडिकल में जाने वाले या सामान्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG की तैयारी करने वाले प्रत्येक मेडिकल के छात्र को भारत के भारत के इन सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज Top Medical College In India के बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख के द्वारा हम भारत के सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के बारे में जानते हैं। 

एम्स दिल्ली, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi

एम्स भारत में सम्मानित और शीर्ष रैंक वाले मेडिकल कॉलेजों में से एक है और एम्स दिल्ली, कई वर्षों से भारत का शीर्ष मेडिकल कॉलेज रहा है। यह देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च पब्लिक यूनिवर्सिटी है। एम्स की स्थापना 1956 में हुई थी। यह नर्सिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों के पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम संचालित करता है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वायत्तता से संचालित होती है। उत्कृष्ट पुस्तकालय सुविधाएं, शीर्ष श्रेणी के शोध प्रदर्शन और उदार नैदानिक रूप से उन्मुख शिक्षण ने एम्स दिल्ली को सभी चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए नंबर एक और बेहतरीन विकल्प बना दिया है। इस Institute में एडमिशन लेना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है और इसमें एडमिशन लेने के कठिन परिश्रम करने की जरुरत होती है। एम्स में प्रवेश पाने के लिए केंद्रीय रूप से आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

एम्स दिल्ली की मुख्य विशेषताएं-

  • व्यापक पुस्तकालय सुविधा library facility

  • व्यापक अनुसंधान सुविधाएं 

  • सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा Best infrastructure

  • कई छात्रावास उपलब्ध, स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों छात्रों के लिए

  • चिकित्सा विज्ञान की लगभग हर शाखा है

  • विश्व स्तर पर ज्ञात संकाय सदस्य

  • छात्रावास से महाविद्यालय तथा चयनित क्षेत्रों से भी विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा Transport facility available for students 

  • पूर्व छात्रों की बातचीत को बढ़ावा देने के लिए व्यापक पूर्व छात्र पोर्टल “एम्सोनियंस” AIIMSONIANS है

Tags: AIIMS Delhi, Medical College In India, Best medical colleges

Read This Full ARTICLE, Click Here

Explore Global Business News, Click Here

 

https://www.thinkwithniche.com/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe