Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

डिजिटल साक्षरता का अर्थ सूचना को समझने और उपयोग करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में सक्षम होना है। डिजिटल साक्षरता के बारे में अधिक जानने के लिए आप विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इलेक्ट्रॉनिक सूचना और प्रौद्योगिकी (ईआईटी) पर पाठ्यक्रम ले सकते हैं।, कंप्यूटर विज्ञान, या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी). ये पाठ्यक्रम आपको यह सीखने में मदद करेंगे कि सूचना तक पहुँचने और समझने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे करें।

कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम (सीसीसी) एक ऐसा कोर्स है जो आपको कंप्यूटर और तकनीक के बारे में सिखाता है। यह कोर्स करना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आपको सरकारी क्षेत्र में नौकरी खोजने में मदद मिलेगी।

सभी लोग ट्रिपल सी (सीसीसी) ले सकते हैं, एक विशेष वर्ग के लोगों को छोड़कर। पाठ्यक्रम 80 घंटे लंबा है, और इसमें विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर शिक्षा शामिल है, जैसे कि सिद्धांत, ट्यूटोरियल और प्रयोग।

सीसीसी प्रमाण पत्र मापदंड 2022 CCC Certificate Criteria 2022

कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट यानि सीसीसी (Course on Computer Concept) के लिए कोई पात्रता नहीं रखी गयी है। ट्रिपल सी के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। हालांकि, आवेदक उन्ही संस्थानों से सीसीसी कोर्स कर सकते है जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत आते हों। 10th पास करने के बाद आवेदक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आवेदक के लिए कोई आयु सीमा भी निर्धारित नहीं की गयी है।

सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट आवेदन प्रक्रिया फॉर्म 2022

सबसे पहले आवेदक को student.nielit.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में उसका होम पेज ओपन हो जायेगा। होम पेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई (online apply) के ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा नए पेज में आपको सीसीसी (Course on Computer Concepts) के लिंक में क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको आवेदन करने के लिए दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पालन करके Declaration के कॉलम में i agree & proceed पर क्लिक करना है। अब आपको अगले पेज में एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म (Examination Application Form) की प्राप्ति होगी।

ट्रिपल सी (CCC) फॉर्म को आपको 7 स्टेप्स के माध्यम से पूर्ण करना होगा जैसे

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स (Registration Details)

आपकी पर्सनल डिटेल्स (Applicant’s Personal Details)

कांटेक्ट डिटेल्स (Contact Details)

एड्रेस डिटेल्स (Address Details)

शिक्षा संबंधी जानकारी (Educational Qualification Details)

एग्जामिनेशन डिटेल्स (Examination Details)

आइडेंटिफिकेशन डिटेल्स (Identification Details)

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है। इसके पश्चात डिक्लेरेशन (Declaration) में टिक करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है। अब आपको अगले पेज में आवेदन से संबंधित शुल्क का भुगतान करना है। शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपकी सीसीसी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरते समय NFT, RTGS, CSC, SPV ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा।

सीसीसी एडमिट कार्ड 2022

यदि आप वेबसाइट के माध्यम से किसी कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास एक एडमिट कार्ड होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से जारी किए गए हैं, वे सीसीसी पाठ्यक्रम परीक्षा देने के पात्र होंगे।

Important Tags:

सीसीसी कोर्स ऑनलाइन फ्री, सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म, सीसीसी प्रमाण पत्र, CCC, सीसीसी फीस, सीसीसी सिलेबस

इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

 
https://www.thinkwithniche.in/
Do you like twn.hindi's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe