Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

आज के समय में हर सवाल का जवाब गूगल के पास है। हमें यदि कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो हम Google पर सर्च करते हैं और हमें वो जानकारी मिल जाती है। और इस तरह गूगल ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। वर्तमान समय में किसी भी काम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए लोग नयी-नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही डिजिटल मार्केटिंग में करियर के अवसर बहुत सारे हैं। आज इंटरनेट के युग में डिजिटल तकनीक दुनिया पर राज कर रही है और ऐसे में Digital Marketing उत्पाद (Products) और सेवाओं (Services) को बेचने के लिए Online Marketing Tools का उपयोग करती है जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, PPC और SEO जैसी कई सेवाएं शामिल हैं। देखा जाये तो डिजिटल मार्केटिंग भविष्य की मार्केटिंग है और इसमें भविष्य सुनहरा है। कोरोना महामारी के बाद से तो Digital Marketing ने मार्केटिंग की अवधारणा को एक नई दिशा दी है। Google से तो आज हर शख़्स वाकिफ है कि ये हमारे लिए हर चीज को कैसे आसान बनाता है। इसके साथ ही Google हर वक्त हमें सिखाता है और हमारा मार्गदर्शन करता है लेकिन यदि आप अच्छे से सीखते हैं तो Google आपको प्रमाणपत्र भी देता है, इसे “Google Digital Unlocked” “गूगल डिजिटल अनलॉक” कहा जाता है। गूगल के डिजिटल अनलॉक से अपने छोटे व्यवसाय को ऑनलाइन लेने और डिजिटल मार्केटिंग और वाणिज्य की दुनिया की खोज करना अब मुफ्त में उपलब्ध हैं इसलिए आप इसका फायदा उठा सकते हैं। Google डिजिटल अनलॉक क्या है और कैसे यह ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग सीखने का विकल्प बन गया है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Google Digital Unlocked क्या है?

गूगल सिर्फ Search Engine ही नहीं बल्कि इसकी और भी कई सर्विसेज हैं जैसे Gmail , Youtube, Google Business , Social Networking Site G+ , Blogger जीमेल, यूट्यूब, गूगल बिजनेस, सोशल नेटवर्किंग साइट जी+, ब्लॉगर आदि। इनके अलावा गूगल का Google Digital Unlocked प्रोजेक्ट भी है जो आपको ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग सीखने का विकल्प प्रदान करता है। 

गूगल डिजिटल अनलॉक्ड एक प्रोजेक्ट है जो गूगल और भारतीय सरकार के बीच मिलकर शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल मार्केटिंग के प्रति लोगो को जागरूक करके डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा देना है। इसके द्वारा किसी भी स्टार्टअप्स को एक नयी दिशा देना और सारे छोटे बड़े बिज़नस को ऑनलाइन लेकर आना है। गूगल डिजिटल अनलॉक्ड को गूगल के CEO Sundar Pichai सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा 2017 में शुरू किया गया। गूगल अनलॉक छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए लर्निंग प्रोग्राम Learning program है। इसके द्वारा कोई भी छोटा व्यापारी अपने बिज़नेस का ऑनलाइन प्रचार कर सकता है और इसके साथ ही ऑनलाइन सेल और लीड जेनेरेट कर सकता है।

यानि हम कह सकते हैं कि भारत सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से कई प्रकार की योजनाएं ला रही है। Digital Awareness को बढ़ावा देने के लिए और स्टार्टअप्स को ऑनलाइन ले जाने के लिए इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस और FICCI (The Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) के सहयोग से गूगल के द्वारा गूगल डिजिटल अनलॉक्ड प्रोग्राम लाया गया है। इसमें ऑनलाइन कोर्स और एग्जाम फ्री हैं।

Digital Unlocked Google डिजिटल अनलॉक गूगल को हम ट्रेनिंग प्रोग्राम कह सकते है जिसमे सीखने के Online, Offline और Mobile ऑनलाइन, ऑफलाइन और मोबाइल तीन विकल्प मौजूद हैं। आप अपने अनुसार डिजिटल अनलॉक के प्लेटफार्म को चूज़ कर इस प्रोग्राम में आसानी से इनरोल enroll कर सकते हैं। गूगल के डिजिटल अनलॉक से अपने छोटे व्यवसाय को ऑनलाइन लेने और डिजिटल मार्केटिंग और वाणिज्य की दुनिया की खोज करना अब मुफ्त उपलब्ध है इसलिए आप इसका फायदा आसानी से उठा सकते हैं। 

Google Digital Unlocked Certificate कैसे लें

गूगल अपने शिक्षण पोर्टलों पर अपने सर्वोत्तम डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र निःशुल्क (Free Digital Marketing Courses with Certificates) प्रदान कर रहा है। ये डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम (free digital marketing courses) आपको वास्तविक व्यावसायिक क्षेत्र में सीखने में मदद करेंगे। इन पाठ्यक्रमों में आप ऑनलाइन दाखिला ले सकते हैं और ट्यूटोरियल और ऑनलाइन कक्षाओं की मदद ले सकते हैं। जब आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेते है तो आपको अपने Gmail जीमेल अकाउंट से इसे लॉग इन करना है और फिर जब आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा कर लेते है तो आपको Google Digital Unlocked Certification गूगल डिजिटल अनलॉक सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद आप Google Digital Marketing Course गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से सम्बन्धित किसी भी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है जो कि आपके लिए फायदेमंद होता है। 

इसे हम इस तरह से भी समझ सकते हैं कि यदि आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स पूरा कर लेते हैं और ऑनलाइन टेस्ट भी पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको सर्टिफिकेट मिलता है। इसके लिए आपको कोर्स में एनरोल  enroll होकर कोर्स को पूरा करना होगा। फिर ऑनलाइन एग्जाम होगा जिसमे कि कुछ प्रश्न होंगे जिनमें पास होने के बाद ही आपको सर्टिफिकेट Certificate मिलेगा। 

Tags:

google digital unlocked, google digital unlocked certificate, google digital unlocked courses

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe