Disclaimer: This is a user generated content submitted by a member of the WriteUpCafe Community. The views and writings here reflect that of the author and not of WriteUpCafe. If you have any complaints regarding this post kindly report it to us.

Post Highlights

जितने भी संगठन या संस्थाएं होती हैं उन सबका बस एक ही उद्देश्य होता है, अधिक से अधिक प्रॉफिट या लाभ कमाना, लेकिन ऐसे भी कुछ संगठन या संस्थाएं हैं जिनका उद्देश्य समाज कल्याण और समाज सेवा करना होता है। यानि ये संगठन लाभ के उद्देश्य के लिए काम नहीं करते हैं और इन्हें ही Non Profit Organisation गैर लाभकारी संगठन कहा जाता है। इसकी मूल भावना के कार्य सामाजिक उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य एवम्ं शिक्षित समाज और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण कर उच्च समाज का निर्माण करना है। आज इस आर्टिकल में आप इसी नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाईजेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

ये सच है कि आज हर संस्था Organization लाभ कमाने की होड़ में है। उनका बस एक ही उद्देश्य होता है कि कैसे अधिक से अधिक लाभ कमाया जाए। यानि वो आय को अधिकतम करने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं लेकिन कुछ संस्थाएं ऐसी होती हैं जिनका उद्देश्य सिर्फ समाज का कल्याण करना होता है। ये संगठन स्वतंत्र और स्वयं के माध्यम से समाज हित में निस्वार्थ भाव से सदैव कार्य करते हैं। भारत में या पूरे विश्व में ऐसे कई गैर सरकारी संगठन हैं जो समाज में कई अच्‍छे कार्य कर रहे हैं। ये संगठन वंचित समुदायों के जीवन का ख़ास हिस्सा बन रहे हैं, जिसकी वजह से इन लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। तो आज इस आर्टिकल में गैर लाभकारी संगठन Non Profit Organisation क्या है और ये संगठन कैसे काम करते हैं विस्तारपूर्वक जानेंगे। 

गैर-लाभकारी संगठन क्या है? What Is Non Profit Organisation In Hindi

बिना लाभ कमाने के उद्देश्य without profit motive से स्थापित की गयी संस्था अलाभकारी संस्था या गैर-लाभकारी संगठन कहलाते हैं। यानि कोई भी ऐसी संस्था या संगठन जिसकी स्थापना लाभ कमाने के उद्देश्य से नहीं की जाती है बल्कि समाज का कल्याण व समाज सेवा Social welfare and social service के लिए की जाती है, गैर लाभकारी संगठन कहलाते हैं। गैर-लाभकारी संगठन को कई नामों से जाना जाता है जैसे -गैर लाभकारी संस्था, लाभ न कमाने वाली संस्था, गैर व्यापारिक संस्था, NGO तथा अलाभकारी संस्था आदि। इन सबके अर्थ और कार्य लगभग एक होते हैं। गैर-लाभकारी संगठन, सार्वजनिक संगठनों के विकल्प के रूप में उभरे हैं। इस तरह के संगठनों के कार्यक्रमों में नि:शुल्क कानूनी सलाह और कानूनी समर्थन के कार्य होते हैं। ये संगठन स्वतंत्र और स्वयं के माध्यम से लोगों और समाज हित में निस्वार्थ भाव से सदैव कार्य करने के लिए बनाये जाते हैं। यह एक स्वैच्छिक और गैैर लाभ की संस्थाऐं होती हैं। इसका निर्माण कोई भी साधारण व्यक्ति कर सकता है। ये संगठन बिना किसी प्रति फल की इच्छा से कार्य करते हैं। सामाजिक हित के उद्देश्य से इसमें कोई भी व्यक्ति सरलता से सदस्य बन सकता है। इनकी प्रकृति के अनुसार ये संस्थाऐं अनेकों सामाजिक कार्य समाज के उत्थान और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए To build a healthy society करती हैं। इसकी मूल भावना के कार्य सामाजिक उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य एवम्ं शिक्षित समाज और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण कर उच्च समाज का निर्माण करना है। 

गैर सरकारी संगठन के उद्देश्य Objectives of NGO

गैर सरकारी संगठन के उद्देश्य निम्न हैं –

  • गैर सरकारी संगठन का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करना है।
  • गैर-लाभकारी संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज का कल्याण, समाज की सेवा, अपने सदस्यों का कल्याण और लाभ पहुंचाना होता है।
  • ऐसी संस्था का उद्देश्य बिना लाभ के लोक कल्याण में वृद्धि करना, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य आदि के उन्नयन एवं चेतना में वृद्धि Upgradation of religion, education, health, literature etc. and increase in consciousness करना होता है।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य लाभ कमाने के बजाय जनता की भलाई को बढ़ावा देना, आर्थिक उन्नति करना और उनकी समस्याओं को हल करना है।
  • एक अद्भुत और समर्पित समूह के नेतृत्व में, गैर सरकारी संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा करते हैं। 
  • उनके विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों और महिलाओं के लिए आजीविका, संसाधनों की कमी से परेशान होने वाले लोगों की मदद करना है।
  • साथ ही स्वालम्बन व आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक प्रचार प्रसार, स्वच्छता, प्रकृति की रक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, वनो का संरक्षण Self-reliance, cultural promotion, cleanliness, protection of nature, protection of environment, water conservation, land conservation, conservation of forests करना है।
  • इनका मुख्य उद्देश्य किसी विशिष्ट समूह या समस्त जनता को सेवाएँ प्रदान करना होता है। यह किसी प्रकार का उत्पादन , क्रय – विक्रय और उधार लेन – देन नहीं करती है। 
  • इनका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, बचपन के संरक्षण हेतु, कुपोषण का उन्मूलन, जीवन स्तर को सुधारने हेतु, स्वास्थ्य की सुरक्षा, सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन Eradication of poverty, Protection of childhood, Eradication of malnutrition, To improve the standard of living, Protection of health, Eradication of social evils हेतु कार्य करना है। 
  • लोगों का दुख-दर्द दूर करना, निर्धनों के हितों का संवर्द्धन करने और पर्यावरण की रक्षा करना भी इनका मुख्य उद्देश्य होता है। 
  • इस संगठन का उद्देश्य बुनियादी सामाजिक सेवाएँ प्रदान करने अथवा सामुदायिक विकास के लिये गतिविधियाँ चलाना है। 
  • इन संस्थाओं के उद्देश्य प्रमुखता से सामाजिक हित की दृष्टि से ही होते हैं। 
  • इनका मकसद धार्मिक, सांस्कृतिक या शैक्षिक उद्देश्यों को बढ़ावा देना है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना promote women empowerment भी इनका मुख्य उद्देश्य है। 

गैर-लाभकारी संगठन की विशेषता | Characteristics Of A Non-profit Organization

गैर-लाभकारी संगठन की विशेषता निम्न है –

  • संगठन की मुख्य विशेषता लाभ कमाना नहीं है। सबसे पहली विशेषता गैर-लाभकारी संगठन की स्थापना समाज को लाभ पहुंचाने, अपने सदस्यों का कल्याण तथा सेवा प्रदान करना होता है।
  • खेल से संबंधित संस्थाएं – खेल से संबंधित संस्थाओं के अंतर्गत खेल, क्लब ,व्यामशाला आदि आते हैं। इसके अलावा शिक्षा देने वाली संस्थाएं – विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय और सामाजिक संस्थाएं – जिसमें पुस्तकालय, औषधालय, अस्पताल आदि आते हैं।
  • गैर-लाभकारी संस्थाएं धर्म, शिक्षा (स्कूल,कॉलेज) खेलकूद, कला, संस्कृति के प्रचार-प्रसार promotion of culture एवं प्रोत्साहन के लिए कार्य करते हैं। इनकी स्थापना ट्रस्ट (प्रन्यास) धर्मार्थ सोसायटी, क्लब Trust Charitable Societies, Clubs आदि के रूप में की जाती है।
  • गैर-लाभकारी संगठन भी लाभ कमाते हैं लेकिन वे सदस्यता, दान, सरकारी अनुदान, सदस्यता शुल्क, प्रवेश शुल्क, विरासत, donations, government grants, membership fees, entrance fees, inheritances आदि से धन जुटाते हैं। यानि अलाभकारी संगठनों की आय का मुख्य स्रोत दान, चन्दा, सरकार से सहायता main source of income is donations,assistance from the government. आदि होता है। गैर-लाभकारी संगठन कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे -सार्वजनिक संगठन,धार्मिक संगठन, विभिन्न फंड, स्वायत्त गैर-लाभकारी संगठन, संस्था के मालिक द्वारा वित्त पोषित आदि।

कर में छूट Tax Exemption

गैर-लाभकारी संस्था कर-मुक्त स्थिति के लिए आवेदन कर सकती है। कई देशों में इसे लागू किया गया है। जिससे संगठन को आयकर और अन्य करों से छूट मिल सके। हालांकि सभी गैर-लाभकारी संस्थाएं कर-मुक्त होने के योग्य नहीं हैं। जैसे संयुक्त राज्य में, संघीय आय करों से मुक्त होने के लिए, संगठन को आंतरिक राजस्व संहिता में निर्धारित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। इसी तरह यूके में पंजीकृत गैर-लाभकारी संगठनों को कुछ राहत और छूट का फायदा हो जाता है। 

Tags:

Non Profit Organisation, Non Profit Organisation Example, Non Profit Organisation In Hindi

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें –

0

https://www.thinkwithniche.in/
Do you like Think With Niche's articles? Follow on social!

Login

Welcome to WriteUpCafe Community

Join our community to engage with fellow bloggers and increase the visibility of your blog.
Join WriteUpCafe